-नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम में की शिरकत, शहर में कई जगह हुआ पौधरोपण

PRAYAGRAJ: प्रदेश में रविवार को चलाए गए वृहद पौधरोपण अभियान का प्रयागराज भी साक्षी रहा। यहां अभियान के तहत 51.88 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि प्रदेश में 25 करोड़ पौधे रोपित किए गए हैं। इस दौरान करछना रेंज में बीपीसीएल नैनी में हुए कार्यक्रम में 5775 पौधे लगाए गए है जिसमें जिले के नोडल अधिकारी संजय भूस आर रेड्डी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा मुख्य वन संरक्षक जोन कमलेश कुमार, उप्र वन निगम के महाप्रबध्ाक एपी सिन्हा, बीपीसीएल नैनी के जीएम रतनप्रकाश, डीएम भानुचद्रं गोस्वामी, सीडीओ आशीष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

मवई में किया पौधरोपण

कमिश्नर आर रमेश कुमार ने रविवार को कुंडा बाईपास मवई गांव में सीडीओ प्रतापगढ़ डॉ। अमित पाल शर्मा के साथ पोधरोपण किया। कमिश्नर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधों को अधिक से अधिक लगाया जाना चाहिए। मेयर अभिलाषा गुप्ता और नगर आयुक्त रविरंजन ने टा्रंसपोर्ट नगर वार्ड में गरीबदास चौराहे के पास स्थित पार्क में जापान की मिसावाकी तकनीक से पौधरोपण किया। इस दौरान 400 गड्ढों वाले ब्लॉक के कुल 12 ब्लॉक तैयार किस गए। जो कि कुल 1100 वर्गमीटर क्षेत्रफल बनाया गया। मौके पर अपर नगर आयुक्त अमरेंद्र वर्मा, मुयख् अभियंता सतीश कुमार, पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार, जोनल अधिकारी खुल्दाबाद मदन गोपाल एवं मयंक यादव आदि उपस्थित रहे।

गुरु पूर्णिमा पर लगाए पौधे

रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएमपी डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। अनंत सिंह द्वारा ताराचंद छात्रावास में पौधरोपण किया गया। मौके पर एडीएम सिटी अशोक कनौजिया, डीडी हार्टिकल्चर डॉ। विनीत कुमार और खुशरोबाग इंचार्ज वीके सिंह सहित संजीत सिंह, दिलीप यादव, अखिलेश गुप्ता, अंगद यादव आदि उपस्थित रहे। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने फाफामऊ में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता पौधों पर ही निर्भर करती है इसलिए पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने आम, अमरूद, पीपल, नीम, सागवान, गुलाब आदि पौधे वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन विवेक अग्रवाल, देवेश सिंह, विवेक अग्रवाल, राजेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे। विकास भवन कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने चौफटका स्थित अपने आवास पर पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि लोगों को निश्चित समय अंतराल पर पौधेरोपण करना चाहिए।

आरएएफ जवानों ने रोपे 2500 पौधे

फाफामऊ शांतिपुरम स्थित रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से एक जुलाई से सात दिवसीय वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। पांचवें दिन रविवार को 101 आरएएफ वाहिनी के कमांडेंट आरके निगम की अगुवाई में पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। पौधरोपण में मुख्य चिकित्साधिकारी डा। केके सिंह, नरेन्द्र कुमार द्वितीय कमांडेंट, दीपक तिवारी उप कमांडेंट, सुघेन्द्र सिंह सहायक कमांडेंट, तथा आरएएफ के सभी जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।