प्रयागराज (ब्यूरो)प्रदेश के तमाम जिलों में कोरोना टीकों की डोज पब्लिक के नही आने से एक्सपायर हो रही हैं, वही प्रयागराज के स्वास्थ्य विभाग दावा है कि 20 दिन में 53 हजार लोगों को टीका लगवा दिया गया है। यहां एक भी डोज खराब नही होगी। अधिकारियों का यह भी कहना है कि शासन ने अतिरिक्त डोज की मांग की गई है।

9 फरवरी को है एक्सपायर डेट

17 जनवरी को जिले को शासन की ओर से 40 हजार टीके दिए गए थे। इसके बाद पुन: 14 हजार डोज दी गई। इस तरह से जिले को कुल 54 हजार कोरोना टीके की डोज दी गई है। इनकी एक्सपायरी डेट 9 फरवरी को बताई जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मंगलवार की शाम को केवल एक हजार वैक्सीन की डोज बची है जो दो दिन में समाप्त हो जाएगी। बता दें कि यूपी के तमाम जिलों में लोगों के कोरोना टीका केंद्र में नही आने से वैक्सीन के एक्सपायर होने की बात सामने आ रही है।

एक करोड़ से अधिक को लगी है वैक्सीन

प्रयागराज में अब तक एक करोड़ 17 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है और इसमें से 53.10 लाख लोगों को पहली डोज लगी है। 50.31 लाख लोगों को दूसरी डोज लगी है, 13.59 लाख को तीसरी डोज लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 51 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और एक प्राइवेट केंद्र पर टीकाकारण किया जा रहा है ।

अगस्त से बंद था वैक्सीनेशन

जनवरी में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन इसके पहले अगस्त से बंद हो गया था। इसके चलते बूस्टर डोज का प्रतिशत काफी कम हो गया था। अब जब विदेश में कोरोना की चौथी लहर की बात होने लगी तो सरकार पर बूस्टर डोज लगवाने का दबाव बनने लगा। इसके बाद शासन ने तमाम जिलों को वैक्सीन उपलब्ध कराई। लेकिन तीसरी डोज को लेकर फैले र्यूमर की वजह से लोग इससे दूरी बना रहे हैं। इसकी वजह से तमाम जिलों में वैक्सीन की डोज एक्सपायर होने का मामला सामने आ रहा है।

हमारे यहां वैक्सीन की पूरी खपत हो गई है। एक हजार डोज बची है जो दो दिन में समाप्त हो जाएगी। हमने एक दिन में मेगा कैंप लगवाकर 13 हजार डोज लगवाई थी उसके बाद से वैक्सीन की पूरी खपत हो गई।

डॉ। तीरथ लाल, कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी व एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज