प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल से छह दिवसीय पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 8.63 लाख बच्चों को पोलियों की डोज दी जानी है। अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि टीमों को तैनात किया गया है। यह टीम स्थिर और मोबाइल रहकर अपने लक्ष्य को पूर्ण करेंगी। अभियान समाप्त होने के बाद एक दिन मॉप अप राउंड के लिए भी रखा गया है। जिसमें छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा दी जानी है।

2 हजार से अधिक टीमें जाएंगी घर से घर
10 से 15 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में दो हजार से अधिक टीमें घर घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाएंगी। इसके अलावा जिले में तीन हजार स अधिक बूथ भी बनाए गए हैं। गली मोहल्लों और बाजार सहित रेलवे और बस स्टेशन आदि पर ट्रांजिट टीमें तैनात की गई है। मोबाइल टीमें घूम घूम कर विभिन्न स्थानों पर पोलियो की दवा पिलाएंगी। जो बच्चे इससे वंचित रह जाएंगे उनको 18 दिसंबर को पेालियो की दवा दी जाएगी।

फैक्ट फाइल
अभियान की तिथि- 10 से 15 दिसंबर
कुल बूथ- 3338
होम टू होम टीमें- 2031
ट्रांजिट टीम- 60
मोबाइल टीम- 55
टारगेटेड हाउस- 1064334
टारगेटेड बच्चे- 863162
हाई रिस्क एरिया और ग्रुप- 1058

अभियान को सफल बनाने की तैयारियां कर ली गई हैं। आठ लाख से अधिक बच्चों को छह दिन में पोलियो की खुराक दी जानी है। मॉप अप राउंड के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है।
डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज