प्रयागराज (ब्‍यूरो)। तीन दिन बाद स्कूलों में नया सेशन शुरू हो जाएगा। जिले में स्थित स्कूलों में सेशन की शुरुआत में कुल 42 से 50 दिनो तक क्लास चलेगी। इसके बाद शुरू हो जाएगा समर वेकेशन। इस दौरान बच्चे या उसकी मम्मी घर में बैठकर बोर फील करने के बजाय अपने पैशन को शिद्दत से जिएं और कुछ क्रिएटिव सीखें, इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। समर कैंप आयोजित करने वाले संस्थानों ने शिद्दत से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने दो स्थानों पर चेक किया तो पता चला कि डेट ही नहीं फीस भी तय हो चुकी और यह भी कि किन-किन चीजों को सीखने का मौका मिलने जा रहा है। इसका प्रैक्टिकल भी करवाया जायेगा।

टूर पर जाने के चांस कम
इस साल लोकसभा का चुनाव भी होना है। प्रयागराज में वोटिंग मई के लास्ट वीक में है। मतगणना जून में जा रही है। इसके चलते समर वेकेशन के दौरान आउटिंग प्लान करना मुश्किल है। इसी के चलते गर्मियां शुरू होते की समर क्लासेज के संचालन की रूप रेखा तैयार की जा रही है। खास बात यह है कि यहां बच्चों के लिए तो तमाम आप्शन हैं ही उनकी मम्मियों के लिए भी इतने ही आप्शन मिलने वाले हैं। लर्निंग के बाद इनके प्रजेंटेशन की भी तैयारी है ताकि समर वेकेशन में कुछ नया सीखने वालों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिले और उनका सेल्फ कांफीडेंस भी डेवलप हो ताकि वे इस हुनर के दम पर अपनी नई पहचान बना सकें।

रजिस्टे्रशन फीस देनी होती है
इन समर कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चों को रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है। द रूचीज इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव आर्टस में समर कैंप का आयोजन किया जाता है। द रूचीज इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव आर्टस की डायरेक्टर रूची मित्तल का कहना है की इसे पांच वर्ष से ऊपर की आयु के बच्चों संग उनके पैरेंट्स भी ज्वाइन कर सकते है। ज्वाइन करने के लिए पहले 100 रूपए का रजिस्ट्रेशन का फार्म भरना पड़ता है। इसके बाद 2500 रूपए समर कैंप की फीस लगती है। वैसे तो इनके यहां समर कैंप के दौरान कई सारे कोर्स चलाये जाते है। मगर एक्रलिक, स्कैचिंग, कैलीग्राफी और स्टीचिंग की डिमांड ज्यादा होती है। इनका ये समर कैंप मई के सेंकेंड वीक से स्टार्ट होता है।

मई के दूसरे सप्ताह से शुरुआत
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा भी समर कैंप का आयोजन किया जाता है। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के डायरेक्टर प्रो सुरेश शर्मा ने बताया की इस समर कैंप की शुरूआत मई के दूसरे सप्ताह से होती है। इसे केवल 8 से 16 साल तक बच्चे ही ज्वाइन कर सकते है। इसके लिए बच्चों से 500 और 700 रूपए का भुगतान रजिस्ट्रेशन कराने के लिए करना पड़ता है। जिसमे बच्चों को रंगमंच लोकगीत, लोकनृत्य शिल्पकला, शास्त्रीय नृत्य एवं चित्रकला के बारे में सिखाया जाता है।

टाइम स्लॉट और सीटों की संख्या
रूचीज इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव आर्टस में समर कैंप की टाइमिंग सुबह दस बजे से बारह बजे और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक।
हर स्लॉट 10 से 12 रजिस्ट्रेशन किये जाते है। इनके पास में टोटल सीटों की संख्या लगभग 40 से 45 है।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित किये जाने वाले समर कैंप में कुल सीटों की संख्या 30 है।
इसकी टाइमिंग सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी।