-नवोदित सिंगर एकता केसरवानी ने रविन्द्र जैन के निधन पर व्यक्त की संवेदना

-पिछले दो सालों से रविन्द्र जैन से ले रही थी म्यूजिक की ट्रेनिंग

ALLAHABAD: अपने सुरों का जादू बालीवुड में बिखेरने को तैयार नवोदित कलाकार एकता केसरवानी शनिवार को शहर पहुंची। सालों से इलाहाबाद के साथ ही अन्य शहरों में स्टेज परफार्मेस से अपने सुरीली आवाज का जादू बिखरने वाली एकता बालीवुड में भी कई आने वाली फिल्मों में गाने गा रही है। शहर पहुंची एकता ने बातचीत के दौरान म्युजिक डायरेक्टर रविन्द्र जैन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि दो दिन पहले ही वे रविन्द्र जैन से हॉस्पिटल में मिलकर आयी थी। उस समय उनकी हालत काफी ठीक थी।

ट्रेन में मिली दुखद सूचना

एकता को रविन्द्र जैन के निधन की जानकारी इलाहाबाद आते समय रास्ते में ट्रेन में मिली। जिससे उनको झकझोर दिया। वे बताती है कि उनका करियर बनाने में सबसे बड़ा योगदान रविन्द्र जैन का रहा है। उन्होंने ने ही एकता को इलाहाबाद से बुलाकर मुम्बई में संगीत की शिक्षा दी। हालांकि एकता ने प्रयाग संगीत समिति से प्रवीन की डिग्री हासिल की है। वे रविन्द्र जैन के संपर्क में 2009 में उस समय आयी जबकि शहर में ही एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें रविन्द्र जैन के सामने परफार्मेस देने का मौका मिला। उसी समय रविन्द्र जैन ने उन्हें मुम्बई आकर उनकी म्युजिक एकेडमी में सीखने का ऑफर दिया। दो सालों से वे रविन्द्र जैन के एकेडमी में संगीत की साधना कर रही है।