प्रयागराज ब्यूरो । कार्यालय के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी के अनुसार प्रतियोगिता में प्रधान निदेशक (केंद्रीय) कार्यालय के अभिजीत सेन गुप्ता एवं उज्जवल गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे। क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के नितिन सिंह एवं अभिषेक कुमार जायसवाल द्वितीय स्थान पर तथा प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक़दारी)द्वितीय कार्यालय के जलालुद्दीन एवं दीपांशु चौरसिया तृतीय स्थान पर रहे।
दर्शकों में वरुण, सुमित, सौरभ, प्रतीक, हर्षवर्धन एवं राजीव विजेता रहे। निर्णायक मंडल धनलक्ष्मी, वरिष्ठ उपमहालेखाकार, राजेन्द्र प्रसाद, निदेशक, के जयकार बाबू, उपनिदेशक एवं राजकुमार, उपमहालेखाकार द्वारा विजेताओं का चयन किया गया। प्रतियोगिता के अंत में रवि कुचेरिया, उपमहालेखाकार ने प्रतिभागियों एवं दर्शकों को सम्बोधित किया। इसी कड़ी में 18 नवम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता एवं डीएसए ग्राउंड में अंतर कार्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी।