ट्रक ने मारी थी स्कूल वाहन में टक्कर

स्कूल वाहन में सवार 15 बच्चे घायल, पांच की हालत गंभीर

HANDIYA(JNN): हंडिया थाना क्षेत्र के बगहां ओवर ब्रिज व टोल प्लाजा के निकट स्कूल वाहन में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे स्कूल वाहन पर सवार सभी 15 बच्चे घायल हो गए। मासूमों की चीख आसपास के लोगों ने सुनी तो मदद को दौड़ पड़े। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पांच बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पीपीएस स्कूल के बच्चे

उतरांव थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव स्थित पीपीएस स्कूल से लगभग पन्द्रह बच्चों को लेकर टैम्पो आ रहा था। मर्दापुर हाईवे टोल प्लाजा से पास वाराणसी की तरफ आए से ट्रक ने टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे टैम्पो पलट गया। टैम्पो पलटते ही उसमें सवार छात्र चीखने लगे। चीख सुनकर दौड़े राहगीरों ने टैम्पो को सीधा कर घायल बच्चों को बाहर निकाला। कन्ट्रोल रूम व एम्बुलेन्स को सूचित किया। मौके पर पहंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कस्बा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पांच बच्चों की हालत नाजुक

हादसे में पांच बच्चों जहां अलका यादव, अजमोल यादव, साक्षी यादव व अभिषेक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही चालक धीरज कुमार, शिल्पा यादव, अमित कुमार, शिवराज, शिवानी, अंजली यादव, अंजली गुप्ता, अंश, शिवम्, अवधेश कुमार व विशाल कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है।