सील किए गए 11 अवैध निर्माण

ALLAHABAD: गंगा किनारे हाई फ्लड लेवल से 500 मीटर तक के एरिया में मकान का निर्माण कराना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बाद भी अवैध तरीके से भवन निर्माण का सिलसिला जारी है। कहीं अधिवक्ता का बोर्ड लगाकर तो कहीं सेटिंग के जरिये काम कराया जा रहा है।

नक्शा पास कराए बगैर निर्माण

मंगलवार को एडीए के जोनल अधिकारी जेआर मौर्य ने छोटा बघाड़ा, ढरहरिया, शिवकुटी, गोविंदपुर, कैलाशपुरी, सलोरी आदि क्षेत्रों में जबर्दस्त कार्रवाई की। नक्शा पास कराए बगैर प्रतिबंधित एरिया में भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इस पर जोनल अधिकारी ने तीन अवैध निर्माण स्थलों से मजदूरों को हटवाते हुए निर्माण सामग्री जब्त की। कुल 11 अवैध निर्माण को सील किया गया। गोविंदपुर कोला कांडी स्थित फूलचंद्र यादव, शिवकुटी में सुनील कुमार जायसवाल, गोविंदपुर में राधेश्याम पटेल, कैलाशपुरी में श्रीमती रेखा द्विवेदी, त्रिलोकीनाथ श्रीवास्तव, रामबाबू, छोटा बघाड़ा स्थित बाल कृष्ण तिवारी, भागीरथी रोड पर कमलेश कुमार, मुन्ना गुप्ता, राकेश पांडेय के भवन को सील किया गया। अभियान में क्षेत्रीय अवर अभियंता डीके पांडेय शामिल रहे।