- दाल की बढ़ती कीमतों पर चिंतित प्रशासन ने लिया निर्णय

ALLAHABAD:

महंगी दाल से घबराने की जरूरत नहीं है। जल्द ही शहर के इलाकों में कर्मचारी कल्याण निगम की मोबाइल वैन द्वारा सस्ती दाल की बिक्री की जाएगी। दाल के बढ़ते दामों पर नियंत्रण लगाने की जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। साथ ही कहा गया कि 23 अक्टूबर से निगम की दुकानों पर सस्ती दर पर दल की बिक्री की जाएगी। संगम सभागार में बुधवार को कमिश्नर राजन शुक्ला व डीएम संजय कुमार के निर्देशन में क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अखिलेश ओझा ने बैठक की अध्यक्षता की।

दो दुकानों में मिल रही है सस्ती दाल

बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि मुट्ठीगंज के गाजीगंज व साधोगंज मंडी में इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के सौजन्य से दो दुकानें संचालित की जा रही हैं। जिसमें उत्तम किस्म की दाल 150 और सामान्य दाल 120 रुपए प्रतिकिलो की दर से बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि दो तीन दिन के भीतर ऐसी ही कई दुकानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान एडीएम आपूर्ति प्रेम प्रकाश पाल, जिलापूर्ति अधिकारी संजीव कुमार, अपर आयुक्त वाणिज्य कर आदि मौजूद रहे।