-26 नवम्बर को होने वाले नगर निगम इलेक्शन के लिए पुलिस ने मेरा मिलेट्री व अन्य बलों के साथ किया फ्लैगमार्च

-एसएसपी आकाश कुलहरि अधिकारियों संग लिया सुरक्षा का जायजा

ALLAHABAD: जनपद में 26 नवम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव में मतदान के मद्देनजर सिटी के सभी थाना प्रभारियों ने पैरामिलेट्री फोर्स के साथ अपने अपने इलाके में भ्रमण किया। जिससे की मतदाता इस चुनाव में भय मुक्त व निडर होकर मतदान कर सके। इस दौरान स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ अन्य फोर्स भी शामिल थी। जहां पुलिस ने अपने अपने इलाकों के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च निकालकर लोगों को यह दिलासा दिलाया कि उन्हें बदमाशों और अपराधियों से डरने की जरा भी जरूरत नहीं है।

रविवार को होने वाले नगर निगम चुनाव को देखते हुए एसएसपी आकाश कुलहरि ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों और सीओ को अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के मद्देनजर सभी को निर्देशित किया। जहां एसएसपी के आदेश के बाद दोपहर से लेकर देर शाम तक सभी थानाध्यक्षों व सीओ ने पैदल रूट मार्च किया। इस दौरान उनके साथ पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ ही रैपिड एक्सन फोर्स, पीएसी, अर्द्ध सैनिक बल सहित भारी संख्या में पुलिस के महिला व पुरुष जवान शामिल थे। इस दौरान पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले अतिसंवेदनशील व संवेदनशील के साथ ही अन्य इलाकों में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियो ने माइक के माध्यम से लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए कहा। साथ ही असमाजिक तत्वों व अवांछनीय तत्वों को यह चेतावनी भी दी की अशांति फैलाने में कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने और भयमुक्त वातावतरण के लिए शहर में सभी जगह फ्लैगमार्च किया जा रहा है। चुनाव में सुरक्षा की तैयारियां पूरी तरह चाक-चौबंद है और किसी भी अवांछनीय तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।