स्नातक प्रथम वर्ष का सत्र इस एकेडमिक सेशन में भी रहेगा पीछे
प्रवेश में देरी के चलते जुलाई में भी चलानी पड़ सकती हैं क्लासेज

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस साल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अपने स्तर पर कोई परीक्षा नहीं करायी है। यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी की मेरिट के आधार पर ही यूजी फस्र्ट इयर के सभी कोर्सेज में प्रवेश लेने का फैसला लिया था। सीयूईटी के लिए आवेदन और फिर इसकी परीक्षा में ही काफी देर हो गयी। इसके चलते यूनिवर्सिटी के पास वेट एंड वॉच के अलावा कोई चारा नहीं था। सितंबर में सीयूईटी का रिजल्ट घोषित हुआ तो रजिस्ट्रेशन का दौर शुरू हुआ। इसके बाद मेरिट और कटऑफ तय किया गया। इसमें भी इतनी देरी हो गयी कि गुरुवार तक प्रवेश शुरू तक करने की नौबत नहीं आयी। यूनिवर्सिटी ने बुधवार को ही पहला कटऑफ जारी किया था। इसके आधार पर स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी।

आवेदन में गड़बड़ी भी कारण
सीयूईटी ने प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर को जारी किया था। इसे संभावना जतायी गयी थी कि अक्टूबर में प्रवेश पूरा कर लिया जायेगा और नवंबर से क्लासेज शुरू हो सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके पीछे बड़ा कारण रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में गड़बड़ी भी बताया गया था। इसे दुरुस्त कराने में ही टाइम लग गया और प्रवेश प्रक्रिया एक महीने और आगे बढ़ गयी।

5 मार्च से प्रस्तावित है परीक्षा
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा नेक्स्ट इयर पांच मार्च से शुरू करा दी जायेगी। कैलेंडर के अनुसार इनकी क्लासेज एक सितंबर से शुरू करने का प्रस्ताव था। यानी इससे पहले प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी थी। एक महीने का टाइम दिया जाय तो भी यह प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त को समाप्त हो जानी थी। अब जबकि 102 दिन देर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू ही होने जा रही है तो क्लासेज कब शुरू होंगी? परीक्षा यदि पांच मार्च से ही शुरू करायी जाती है तो इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी? यह बड़ा सवाल है। ऐसा नहीं हुआ तो परीक्षा फिर नेक्स्ट इयर जुलाई में ही शुरू हो पायेगी क्योंकि एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार यूनिवर्सिर्टी में 8 मई से लेकर 3 जुलाई तक समर वेकेशन प्रस्तावित है। एडमिशन में देरी के चलते क्लासेज की भरपाई के लिए समर वेकेशन में क्लासेज चलायी जाएंगी? इस पर भी यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को फैसला लेना ही होगा।

कन्वोकेशन का हो गया डिब्बा गोल
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने सत्र 2022-23 के लिए जो एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था उसमें 8 नवंबर को कन्वोकेशन कराने का प्रस्ताव किया गया था। आठ नवंबर बीत चुकी है कि और फिलहाल कन्वोकेशन पर यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई बात नहीं की गयी है। हाल फिलहाल के दिनों में इसे कराया जायेगा? इसका भी कोई संकेत यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं है।

734 या इससे अधिक अंक पाने वालों को ही मिलेगा पहले राउंड में मौका
11 नवंबर को सुबह नौ बजे से छात्र शुरू करेंगे डाक्यूमेंट अपलोड करना
12 नवंबर को दिन में 11.30 बजे तक आनलाइन अपलोड किये जा सकेंगे दस्तावेज
05 बजे तक 12 नवंबर को होगा डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन
13 नवंबर की शाम पांच बजे तक होगा फीस जमा करने का मौका
56569 छात्रों ने किया है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन
44231 छात्र आनलाइन पे कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन फीस
30 सितंबर को घोषित हुआ था सीयूईटी का रिजल्ट

बीएएलएलबी का भी कटऑफ जारी
गुरुवार को एयू की तरफ से बीएएलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए पहला कटआफ जारी कर दिया गया। अनारक्षित श्रेणी के लिए 603.17 अंक, एससी श्रेणी के लिए 458.19 अंक, एससी श्रेणी के लिए 354.07 कटआफ निर्धारित किया गया है। इवि के सीयूईटी चेयरमैन प्रो। जेके पाती ने बताया कि पंजीकरण और डाक्यूमेंट अपलोङ्क्षडग 12 नवंबर सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर 13 नवंबर की सुबह साढ़े 11 बजे तक चलेगा। काउंसिङ्क्षलग व अलाटमेंट 13 नवंबर की सुबह साढ़े 11 बजे से शाम पांच बजे तक और फीस जमा करने के लिए 13 नवंबर से शाम पांच बजे से 14 नवंबर की शाम पांच बजे तक मौका होगा।

ये डाक्यूमेंट होंगे जरूरी
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और एनटीए स्कोरकार्ड, हाइस्कूल, इंटर की मार्कशीट और प्रमाणपत्र, स्थानांतरण व माइग्रेशन प्रमाणपत्र, गैप ईयर अंडरटेङ्क्षकग, जाति प्रमाणपत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, आधार कार्ड के साथ एंटी रैङ्क्षगग शपथपत्र भी लगाना होगा।