प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बुधवार को पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 16 मई से शुरू हो जायेगी और पांच जून तक चलेगी। यूनिवर्सिटी ने इंट्रेंस आयोजित करने की डेट नहीं घोषित की है लेकिन साफ किया है कि इंट्रेंस जून के थर्ड वीक में आयोजित किया जायेगा। इंट्रेंस का रिजल्ट यूनिवर्सिटी जुलाई के थर्ड वीक में जारी कर देगी और जुलाई के तीसरे वीक से काउंसिलिंग के बाद प्रवेश शुरू हो जाएंगे।

निगेटिव मार्किंग नहीं
बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए कुल करीब दस हजार सीटें हैं। यूनिवर्सिटी पीजी के कुल 62 कोर्स संचालित करता है। यूनिवर्सिटी पीजीएटी-वन, पीजीएटी-टू और इंस्टीट््यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) के कोर्सेज में प्रवेश के लिए इंट्रेंस कराएगी। पीजीएटी-वन में एलएलबी, एमकाम और एलएलएम सहित 32 कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा पीजीएटी-टू में बीएड, एमएड, एमबीए आरडी व एमबीए सहित 24 पाठ्यक्रम तथा आइपीएस के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एमसीए, एमएससी फूड टेक्नोलाजी, एमवोक, मीडिया स्टडीज और पीजीडीसीए शामिल होंगे। सभी कोर्सेज के लिए इंट्रेंस 300 अंकों का होगा। अभ्यर्थियों को मल्टीपल च्वाइस बेस 150 सवाल साल्व करने होंगे। खास बात यह है कि निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

पीजीएटी का डिटेल शेडयूल
क्कत्र्रञ्ज 2024-25 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 16 मई 2024 से शुरू होगा।
पंजीकरण और आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 5 जून होगी।
आवेदक द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डह्वश्चह्म्ड्ड1द्गह्यद्ध२०२४.ष्ड्ढह्लद्ग3ड्डद्व.द्बठ्ठ के माध्यम से या विश्वविद्यालय की वेबसाइट (222.ड्डद्यद्यस्रह्वठ्ठद्ब1.ड्डष्.द्बठ्ठ) पर उपलब्ध क्कत्र ्रस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठ-२०२४ लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करा सकेंगे।
प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि जून 2024 का तीसरा सप्ताह होगा
परिणाम जुलाई 2024 के पहला सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे।
विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग जुलाई 2024 के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी।
क्कत्र्रञ्ज 2024-25 क्कत्र्रञ्ज-ढ्ढ (रुरु.क्च., रू.ष्टशद्व। और रुरु.रू सहित 32 पाठ्यक्रम) और क्कत्र्रञ्ज-ढ्ढढ्ढ (क्च.श्वस्र., रू.श्वस्र., रूक्च्र (क्रष्ठ) और रूक्च्र सहित 24 पाठ्यक्रम) के अलावा ढ्ढक्कस् के व्यावसायिक पाठ्यक्रम (रू.ष्ट.्र., रू.स्ष्। स्नशशस्र ञ्जद्गष्द्ध., रू.ङ्कशष्। रूद्गस्रद्बड्ड स्ह्लह्वस्रद्बद्गह्य ड्डठ्ठस्र क्क.त्र.ष्ठ.ष्ट.्र.) कोर्सेज में प्रवेश के लिए किया जायेगा।

प्रवेश परीक्षा का पैटर्न और तरीका पिछले वर्ष के समान ही होगा। क्कत्र्रञ्ज-ढ्ढ, रुरु.क्च., रू.ष्टशद्व। और रुरु.रू। के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। क्कत्र्रञ्ज-ढ्ढढ्ढ और ढ्ढक्कस् पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली और नई दिल्ली में आयोजित होगी
भोपाल, कोलकाता, पटना और तिरुवनंतपुरम में आनलाइन मोड में परीक्षा होगी।
क्कत्र्रञ्ज 2024-25 में सभी पाठ्यक्रमों के लिए अधिकतम अंक 300 होंगे। इसमें केवल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (रूष्टक्त) होंगे। गलत उत्तर के

लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.
आवेदक प्रवेश परीक्षा से एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। वैध प्रवेश पत्र और मूल पहचान पत्र के बिना किसी भी आवेदक को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
आवेदकों को आवंटित परीक्षा केन्द्रों के अलावा किसी भी स्थिति में अन्य परीक्षा केन्द्रों में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, गैजेट, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किसी भी लिखित या मुद्रित कागजात का उपयोग निषिद्ध है और इसे अनुचित साधन माना जाएगा।

तीन शहरों में आनलाइन मोड में परीक्षा
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आनलाइन और आफलाइन दोनो मोड में परीक्षा कराने का फैसला लिया है लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया है कि किस कोर्स की परीक्षा सिर्फ आनलाइन होगी और किसकी सिर्फ आफलाइन। आनलाइन आफलाइन दोनों मोड के लिए नई दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली जिले में केंद्र बनेंगे। भोपाल, कोलकाता, पटना और तिरूअनंतपुरम में केवल आनलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन होगा।

एग्जाम के पैटर्न में कोई चेंज नहीं
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार पीजी कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा का पैटर्न लास्ट इयर की तरह ही रहेगा। पीजीएटी-वन के तहत एलएलएलबी, एमकाम और एलएलएम में प्रवेश के लिए आनलाइन व आफलाइन दोनों मोड में परीक्षा होगी। पीजीएटी-टू और आइपीएस पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा केवल आनलाइन मोड में होगी।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में संचालित होने वाले कोर्सेज में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट 222.ड्डद्यद्यस्रह्वठ्ठद्ब1.ड्डष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इंट्रेंस और एडमिशन से रिलेटेड सभी डिटेल साइट पर दिये गये हैं।
प्रो। जयंत कुमार पति
डायरेक्टर एडमिशन, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी