प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार को बैचलर आफ फाइन आर्ट में प्रवेश के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक सामान्य वर्ग में 144 अथवा अधिक, ओबीसी में 121 अथवा अधिक, ईडब्ल्यूएस में 110 अथवा अधिक, एससी में 103 अथवा अधिक और एसटी, दिव्यांग, खेल तथा शिक्षक व कर्मचारी कोटे के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सुबह साढ़े नौ से 11 बजे तक स्टिल लाइफ और 11 से 12:30 बजे के बीच मेमोरी टेस्ट होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में पहुंचने को कहा गया है।

बीएससी मैथ में 109 और बीकाम में 132 प्रवेश
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। आइआर सिद्दीकी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीएससी मैथ में कुल 109 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। एससी वर्ग में 81 और एसटी में 28 लोगों
ने दाखिला लिया। बीकाम में कुल 132 ने प्रवेश लिया। इसमें अनारक्षित वर्ग में 16, ओबीसी में 105 और एससी में कुल 11 लोगों ने प्रवेश लिए।

एसएस खन्ना में बीएएलएलबी में प्रवेश शुरू
प्राचार्या प्रोफेसर लालिमा ङ्क्षसह ने बताया कि नए सत्र में बीएएलएलबी में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय के प्रवेश काउंटर से काउंसिङ्क्षलग आवेदन फार्म सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक प्राप्त कर सकती हैं। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तय की गई है। इसके अलावा बीकाम प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं।

एसपीएम ने जारी किए नए कटआफ
महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डा। कल्पना गुप्ता की तरफ से गुरुवार को छह और सात दिसंबर के लिए नए कटआफ जारी किए गए। बीए सभी वर्ग में 145 अथवा अधिक, बीएससी मैथ सभी वर्ग में 140 अथवा अधिक, बीएससी बायो सभी वर्ग में 140 अथवा अधिक और बीकाम सभी वर्ग में 145 अथवा अधिक अंक पाने वालों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है।

ईश्वर शरण में आज का कटआफ
प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीएससी बायो सभी वर्ग में 144 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीए सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक और एसटी के सभी अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है।

इग्नू ने सात दिसंबर तक बढ़ाई प्रवेश की तिथि
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के इलाहाबाद डिग्री कालेज के अध्ययन केंद्र डा। एसपी ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक जुलाई-2021 सत्र के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर सात दिसंबर कर दी गई है।