प्रयागराज ब्यूरो । ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। प्रयागराज के श्री बड़े हनुमान मंदिर में बड़े हनुमान जी महाराज का भव्य शृंगार हुआ। बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी जी महाराज महाआरती की। इस मौके पर सुंदरकांड का पाठ किया गया।

शरबत का भंडारा लगा

बड़े मंगल के अवसर पर श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजन हुआ। मंदिर को फूलों से सजाया गया। साथ ही बड़े हनुमान जी महाराज का विशेष शृंगार भी हुआ। सुबह मंगला काल में श्री बड़े हनुमान जी का अभिषेक और आरती की गई। गर्मी को देखते हुए शरबत का भंडारा भी लगाया गया। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार पर भगवान श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। देर शाम तक भीड़ लगी रही। शाम साढ़े चार बजे महाआरती हुई। इसके बाद सामूहिक सुंदरकांड का पाठ हुआ। वहीं, भक्तों को धूप से बचाने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी। महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि बड़े हनुमान मंदिर में लेटे बजरंग बली को प्रयागराज के नगर कोतवाल के रूप में माने जाते हैं।

मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी के नेतृत्व में आयकर कर्मियों ने वितरित किया प्रसाद

ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार के अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त डा शिखा दरबारी के नेतृत्व में आयकर भवन के गेट पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी एवं प्रधान आयकर आयुक्त राधेश्याम ने आयकर परिसर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके एवं भोग प्रसाद चढाकर सबके कुशलता की कामना की। इसमें बाद मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा प्रसाद वितरण कर भण्डारे की शुरूआत की गई।

बतायी सनातन धर्म की मान्यता

मुख्य आयकर आयुक्त ने इस मौके पर सनातन धर्म की मान्यताओं का जिक्र किया ओर कहा कि ज्येष्ठ मास में पडऩे वाले मंगलवार को बुढवा मंगल या बड़ा मंगल कहे जाने के पीछे दो धार्मिक कथाएं हैं। मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में ज्येष्ठ मास के मंगलवार को भगवान हनुमान जी पहली बार भगवान श्री राम से मिले थे इसलिए इस महीने के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। महाभारत काल के अनुसार ज्येष्ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम के अभिमान को दूर किया था इसलिए ज्येष्ठ मास में पडने वाले मंगल को बुढवा मंगल भी कहा जाने लगा। उन्होंने कहा कि हम सभी ईश्वर के आभारी हैं कि हम इस स्थित में है कि समाज के लिए कुछ कर सकते हैं। हमें जो वेतन मिलता है उसमें से कुछ अंश हम समाज की, गरीबो की भलाई के लिए खर्च कर सकते हैं और करना भी चाहिए। अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय, सहायक आयकर आयुक्त एलपी बिसेन, सौरभ गुहा, आयकर अधिकारी रवि कुमार मेहता, सुब्रतो गुप्ता, रोमा सोंधी, नन्दन कुमार सोनकर, नरेन्द्र कुमार वर्मा, यशवन्त कुमार, बलराम प्रजापति, आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी योगेश्वर राय, रविन्द्र कुमार गौड, नागेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, भावेश शुक्ला, ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अरूण कुमार शुक्ला, राजेश कुमार गुप्ता, संगीता कुमारी, नीलम मौर्य, मधु करनानी, शुभम मालवीय, साक्षी श्रीवास्तव, श्रद्धा केसरवानी, पुरूषोत्तम शर्मा, अंकित गुप्ता, अभिषेक चन्द्रा, विजय कुमार यादव वेद प्रकाश इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।