प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एडवोकेट एसोसिएशन ने इलाहाबाद राउंड टेबल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में डी मॉइटी डिमोन्स को 39 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया है। विजेता टीम के आशुतोष तिवारी की अचूक गेंदबाजी ( 4 - 0 - 15 - 5 ) कर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

रविवार को गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडवोकेट एसोसिएशन ने 20 ओवर में आठ 173 रन ( मयंक अवस्थी 53, श्रीश चंद्र 33, अमन शास्त्री 18 रन, सुफियान खान 3/22, सागर गुप्ता 2/27, अमन सूरी 1/10, सुजीत रावत 1/26 ) पर बनाए। जवाब में डी मॉइटी डिमोन्स की टीम ने 19.2 ओवर में 134 रन ( सुफियान खान व विवेक खत्री 22 -22, राहुल अरोरा 18 रन, आशुतोष तिवारी 5/15, सयैद अहमद फैजान 2/21, कार्तिकेय सरन 2/30 ) ही बना सकी। मैच के बाद फाइनल मैच के मुख्य अतिथि इलाहाबाद महापौर गणेश केशरवानी ने विजेता टीम को ट्रॉफी दिया और विशिष्ट अतिथि पार्षद अमित सिंह ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया, राउंड टेबल की तरफ से विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता को पांच हजार का नगद पुरुस्कार दिया.आशुतोष तिवारी को मैन ऑफ द फाइनल, सनी भारतीय को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, अमन शास्त्री को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी व मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत राउंड टेबल की समस्त टीम ने किया और संचालन आयोजन सचिव आशुतोष प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर

अभिमन्यु भार्गव, परव अग्रवाल, मनीष गुप्ता, गौरव पोद्दार, पार्षद बबलू सिंह, आलोक कनोजिया, इस अवसर रचित मन्ध्यान, निशांत पांडेय, शीबू मिश्रा, शिवम यादव आदि उपस्थित रहे।