परिवार के साथ शाम को चाय नाश्ता किया, इसके बाद कमरे में लगा ली फांसी

कई माह से चल रहा था बीमार, टेंशन में था अधेड़

PRAYAGRAJ: घर में सब कुछ ठीक था। सभी हंस बोल रहे थे। परिवार के साथ करीब चार बजे भोला शंकर पांडेय (50) ने नाश्ता किया। इसके बाद कमरे में गया और फांसी लगा ली। एक घंटे बाद परिजन उसके कमरे में गए तो बंद दरवाजा पुश करते ही खुल गया। लटक रही बॉडी को देख सभी चीख पड़े। घर से रोने पीटने की आवाज सुन पड़ोसी जा पहुंचे। सूचना पर पहुंची दारागंज पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सुसाइड की वजह बीमारी को लेकर तनाव बताया गया।

दो साल पहले हुए थे परमानेंट

भोला शंकर पांडेय दारागंज बक्सीकला में मकान बनवा कर रह रहे थे। परिवार में एक बेटा हरिओम व पत्‍‌नी अर्चना ही थी। बताते हैं कि कई वर्षो तक वह एजी ऑफिस में संविदा पर रहा। लगभग दो साल पहले ही वह विभाग में परमानेंट किए गए थे। विभाग में नौकरी पक्की होने के बाद सभी काफी खुश थे। लंबे समय से भोला बीमारी का इलाज करवा रहे थे। बताते हैं कि बीमारी को लेकर ही वह टेंशन में रहा करते थे। सोमवार शाम चार बजे वह सभी के साथ चाय नाश्ता किए और अपने कमरे में चले गए। परिजनों ने सोचा कि वह आराम कर रहे होंगे। पांच बजे जब घर वाले बुलाने गए मंजर कुछ और ही था। पुश करते ही दरवाजा खुला तो लटक रही बॉडी देख सभी चीख पड़े।

पूछताछ में पता चला है कि वह बीमारी को लेकर काफी टेंशन में रहा करते थे। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

धाकेश्वर सिंह, थाना प्रभारी दारागंज