प्रयागराज ब्यूरो । एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की चेयरमैन सांसद केसरी देवी ने एयरफोर्स के अधिकारियों से बात की। मगर इसके बाद भी कोई हल नहीं निकला। जिस पर सांसद ने भी गहरी नाराजगी जताई है। ऐसे में मामला उड्डयन मंत्रालय तक जा सकता है। क्योंकि इस समस्या से एलाइंस एयर की क्रेडिट खराब हो रही है। वहीं, फ्लाइट कैंसिल होने पर कई घंटे से इंतजार कर रहे यात्रियों ने नाराजगी जताई।
एलाइंस एयर के मैनेजर ने माफी मांगकर लोगों को शांत कराया।

लो विजिविल्टी से लेट हुई फ्लाइट
किसी फ्लाइट को एयरपोर्ट पर उतरने के लिए कम से कम आठ सौ मीटर की विजिविल्टी जरुरी होती है। शनिवार को मौसम खराब होने की वजह से हवा में धुंध थी। जिसकी वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट पर विजिविल्टी छह सौ मीटर थी। इस वजह से दिल्ली से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट लेट हो गई। दिल्ली से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट का समय सुबह दस बजकर पांच मिनट है। जबकि लेट होने की वजह से यह फ्लाइट दोपहर में एक बजकर सैंतीस मिनट पर आई।
देर से बिलासपुर गई फ्लाइट
दिल्ली से आने वाली फ्लाइट लेट थी। यही फ्लाइट बिलासपुर जाती है। फ्लाइट के प्रयागराज से बिलासपुर जाने का शेड्यूट टाइम सुबह साढ़े दस बजे है, मगर दिल्ली से फ्लाइट लेट होने की वजह से यह यहां से दोपहर में दो बजकर सात मिनट पर रवाना हुई। इसी फ्लाइट का बिलासपुर से प्रयागराज आने का शेड््यूल टाइम दोपहर में एक बजकर पैंतीस मिनट है। मगर जाने में फ्लाइट लेट थी, जिसकी वजह से बिलासपुर से आने में भी फ्लाइट समय से नहीं थी।
सीधे दिल्ली गई फ्लाइट
दोपहर में शेड्यूल टाइम डिले होने की वजह से एलाइंस एयर के अफसरों ने एयरफोर्स से बिलासपुर से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट के लिए शाम के पांच बजकर दस मिनट का समय मांगा। जबकि प्रयागराज से दिल्ली उड़ान के लिए शाम पांच बजकर पैंतीस मिनट का समय मांगा। मगर एयरफोर्स के अफसरों ने शाम के पांच बजकर दस मिनट पर फ्लाइट को उतारने के लिए परमीशन नहीं दिया। जिसकी वजह से एलाइंस एयर के यात्री भारी मुसीबत में फंस गए। बिलासपुर से 72 यात्रियों को प्रयागराज आना था। जिसमें से 50 यात्रियों को प्रयागराज उतरना था। जबकि 22 यात्रियों को आगे दिल्ली की यात्रा करनी थी। और प्रयागराज से भी इस फ्लाइट से 26 यात्रियों को दिल्ली जाना था। मगर बिलासपुर से आने वाली फ्लाइट को प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरने की परमीशन नहीं मिली। जिससे इस फ्लाइट को सीधे बिलासपुर से दिल्ली रवाना कर दिया गया। इस असर ये रहा कि बिलासपुर से प्रयागराज आने वाले पचास यात्री अपनी यात्रा नहीं कर सके।

26 यात्री नहीं जा सके दिल्ली
बिलासपुर से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट का शेड्यूल टाइम दोपहर में एक बजकर पैंतिस मिनट है। मगर सुबह से इस फ्लाइट के लेट होने से बिलासपुर से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट का टाइम शाम पांच बजकर दस मिनट शेड्यूल किया गया। ऐसे में दिल्ली जाने वाले जो यात्री फ्लाइट के शेड््यूल टाइम पर पहुंच गए थे एक तो वे फ्लाइट के लेट होने पर इंतजार करते रहे, दूसरे फ्लाइट भी नहीं आई। जिस पर यात्रियों ने फ्लाइट प्रबंधन पर गहरी नारजगी जताई। यात्रियों ने एलाइंस प्रबंधन को जमकर खरी खोटी सुनाई।

सांसद ने की एयरफोर्स अफसरों से बात
घटनाक्रम में इत्तेफोक की बात ये रही कि एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की चेयरमैन सांसद केसरी देवी दिल्ली से लौटी थीं। वह एयरपोर्ट पर थीं। तभी उनको मामले की जानकारी हुई। सांसद ने एलाइंस एयर के मैनेजर मुकेश जायसवाल से एयरफोर्स के अफसरों का मोबाइल नंबर लेकर बात की। हालांकि एयरफोर्स के अफसरों ने कोई समुचित जवाब सांसद को नहीं दिया। जिस पर सांसद केसरी देवी ने कहाकि वह प्रयागराज एयरपोर्ट पर फ्लाइट सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार पैरवी कर रही हैं। और इसमें एयरफोर्स के अफसर सहयोग करने के बजाए फ्लाइट बाधित कर रहे हैं।


एयरपोर्ट पर फ्लाइट सुविधा बढ़ाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। प्रयास है कि यहां पर अन्य एयर लाइंस की फ्लाइट चलें। ताकि प्रयागराज पर्यटन में नंबर वन हो। मगर एयरफोर्स के अफसरों का सहयोग नहीं मिल रहा है। बिलासपुर की फ्लाइट को उतारने के परमीशन के लिए मैंने खुद एयरफोर्स के अफसरों से बात की, मगर कोई समुचित जवाब नहीं मिला। जरुरत पड़ी तो इस मामले को उड्डयन मंत्रालय से अवगत कराया जाएगा।
केसरी देवी, चेयरमैन, एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी


10.30 मिनट पर दिल्ली से आती है फ्लाट
1.37 मिनट पर आई दिल्ली से फ्लाइट
10.30 मिनट पर बिलासपुर जाने का समय।
2.07 मिनट पर बिलासपुर गई फ्लाइट
1.35 मिनट पर बिलासपुर से आने का है समय
5.10 मिनट पर बिलासपुर से आने का समय, नहीं मिली परमीशन
50 यात्री बिलासपुर से नहीं आ सके प्रयागराज
26 यात्री प्रयागराज से नहीं जा सके दिल्ली