प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंपायर एवं स्कोरर दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से बिशप जॉनसन स्कूल एवं कॉलेज सिविल लाइंस में शुरू हुई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश एवं इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक ताहिर हसन ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक आरपी भटनागर स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे।

चीफ गेस्ट ताहिर हसन ने इंटरनेशनल अंपायर अकबर अली खान, शहर के पहले अंतरराष्ट्रीय स्कोरर विमल मिश्र, उत्तर प्रदेश राज्य पैनल के अंपायर अनूप कुमार शर्मा को उनकी उपलब्धि और क्रिकेट में योगदान के लिए मामेंटो भेंटकर सम्मानित किया। विमल मिश्र और अकबर अली ने सभी को अपने-अपने अनुभव बताए और शीर्ष स्तर तक पहुंचने के मंत्र दिए। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक आरपी भटनागर ने प्रोग्राम की विशेषता पर विस्तृत प्रकाश डाला। शिशिर मेहरोत्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन खुर्शीद अहमद ने किया। एलबी काला, डॉ। जूली ओझा सहित सभी पुराने एवं नए अंपायर और स्कोरर मौजूद रहे। पहले दिन अकबर अली ने क्रिकेट के नियमों को सहजता से समझाया। अनूप शर्मा ने स्कोररों को नियम बताए। कार्यशाला शनिवार को भी चलेगी। आठ सितंबर को परीक्षा होगा।