- कार से सवार होकर तीनों प्रयागराज से गांव मंसूराबाद की तरफ लौट रहे थे, किसी बड़े वाहन से हुई टक्कर

- परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

PRAYAGRAJ: नवाबगंज के मंसूराबाद गांव के समीप बुधवार देर रात सड़क हादसे में कार सवार शराब कारोबारी और उसके भाई की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य घायल हो गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मंसूराबाद के पास हुआ हादसा

नवाबगंज के मंसूराबाद निवासी 53 वर्षीय हरिश्चंद्र चौरसिया पुत्र स्वर्गीय शम्भू लाल चैरसिया शराब कारोबारी थे। उनकी पत्नी सुनीता हेडमास्टर है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात वह अपने छोटे भाई सुभाष चौरसिया (35) तथा एक साथी राधेश्याम (42) के साथ प्रयागराज शहर से गांव के लिए कार से जा रहे थे। मंसूराबाद के समीप कार की किसी बड़े वाहन से टक्कर हो गई। सड़क हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने शराब कारोबारी और उसके छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल राधेश्याम का उपचार चल रहा है।

बुधवार रात हुए सड़क हादसे में शराब कारोबारी और उनके भाई की मौत हो गई। नवाबगंज पुलिस ने गुरुवार सुबह मृतक के भाई राकेश चौरसिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार