-मेयर अभिलाषा गुप्ता ने किया जलकल कार्यालय का निरीक्षण

-लीकेज दूर करने के साथ ही ट्यूबवेल में टाइमर लगाने का दिया निर्देश

<-मेयर अभिलाषा गुप्ता ने किया जलकल कार्यालय का निरीक्षण

-लीकेज दूर करने के साथ ही ट्यूबवेल में टाइमर लगाने का दिया निर्देश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर में पानी की बर्बादी, लीकेज के साथ ही अन्य समस्याओं का निस्तारण करने के लिए मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी अब प्रत्येक महीने की पहली तारीख को जलकल कार्यालय में बैठेंगी। पब्लिक व पार्षदों से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान करेंगी। इस अभियान के तहत गुरुवार को मेयर ने जलकल कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही मनमानी और लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को एक पटल से हटाए जाने का निर्देश दिया।

ट्यूबवेल में लगाएं टाइमर

मेयर ने जलकल कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद मीटिंग कर अधिकारियों को पानी की बर्बादी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कहा कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए सभी ट्यूबवेल में टाइमर लगाए जाएं। मेयर ने कहा कि जो कर्मचारी एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से जमे हुए हैं, उन्हें तत्काल वहां से हटाया जाए। वसूली बढ़ाने के लिए मेयर ने जीएम रतन लाल को सभी बड़े बकाएदारों व सरकारी, अ‌र्द्धसरकारी भवनों पर जलकर, सीवर कर बकाए का नोटिस भेजने के लिए कहा। लीकेज की समस्या पर मेयर गंभीर दिखीं।

शिकायत सेल पर करें कम्प्लेन

अधिकारियों की मीटिंग के बाद मेयर ने शिकायत सेल का गठन किया। जिसके जरिये लोग पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने, सीवर लाइन जाम होने समेत जलकल विभाग से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए कम्प्लेन दर्ज करा सकते हैं। जिसे लिए मोबाइल नंबर 9ब्क्भ्क्ख्भ्0ख्फ् जारी किया गया।

मेयर ने दिए ये निर्देश-

-कंट्रोल रूम जलकल मुख्यालय के गेट पर स्थापित किया जाए

-बड़े बकाएदारों को नोटिस भेजने के बाद आरसी जारी की जाए

-लकल मुख्यालय परिसर में पड़े स्क्रैप को तत्काल नीलाम किया जाए।

-परिसर में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए, जीएम के बंगले पर गेट लगाकर बरामदा बंद किया जाए।

-वसूली और जन शिकायत व्यवस्था ऑनलाइन की जाए।

-आरओ और वाहन धुलाई करने वाले संचालकों को चिह्नित करते हुए तत्काल बंद करेाया जाए