सभी प्रमुख संतों ने किया शाही स्नान

शाही स्नान के दौरान सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों से शाही स्नान किया। इसमें निरंजनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी, महंत आशीष गिरी, महानिर्वाणी के सचिव जमुनागिरी, जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी जी महाराज, नरेन्द्रानंद सरस्वती, वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, पंच अग्नि अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद सरस्वती, दिगंबर अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीकृष्णदास महाराज की अगुवाई में तीनों अनी अखाड़ा के संतों व महात्माओं ने शाही स्नान किया। इसके साथ ही दंडी स्वामी ब्रम्हाश्रम जी महाराज, दंडी अध्यक्ष विमलदेवी जी महाराज और संरक्षक महेशाश्रम जी महाराज ने भी मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान किया।

-------------------------------------

स्मृति इरानी भी पहुंचीं डुबकी लगाने

कुंभ मेला प्रयागराज के पहले शाही स्नान केमौके पर पुण्य फल प्राप्त करने में वीवीआईपी भी पीछे नहीं रहे। केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी मकर संक्रांति के अवसर पर संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए संगम पहुंचीं। हालांकि उनके आने-जाने की किसी को हवा तक नहीं लगी। इसकी जानकारी खुद केन्द्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर करके दी। प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी यहां पहुंचे थे। उन्होंने सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास श्रद्धालुओं का सरकार की तरफ से स्वागत किया। बीजेपी के विधायक संगीत सोम समेत कई अन्य नेताओं ने भी संगम पहुंचकर स्नान किया।