-गिरफ्तार लोगों में चार महिलाओं के साथ नौ पुरुष

-कोरांव एरिया के निश्चिंतपुर गांव में जमीन के विवाद में हुई थी घटना

PRAYAGRAJ: कोरांव के निश्चिंतपुर गांव में बुधवार को हुए ट्रिपल मर्डर में पुलिस द्वारा तेरह आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में चार महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस को घटना में प्रयुक्त डीबीबीएल गन के साथ लाठी, डंडे एवं कटवासा भी मिले हैं। इन्हें पुलिस द्वारा कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया।

डीबीबीएल सहित लाठियां बरामद

गांव निवासी ज्ञान सिंह का बरमदीन से पारिवारिक जमीन का पुराना विवाद है। इसी विवाद को लेकर बुधवार को मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में बरमदीन यादव के बेटे इंद्रबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायल रविंद्र बहादुर व रामजी सिंह यादव की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई। विध्यवासिनी की तहरीर पर कुल 22 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपितों में से तेरह लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इनमें सरिता पत्‍‌नी प्रेमशंकर, रंजना पुत्री राम सिंह, राजकली पत्‍‌नी बुद्धिमान, बंदना पुत्री रामकृष्ण, ज्ञान सिंह पुत्र रामकृष्ण उर्फ मुलायम, रवि सिंह पुत्र हरिकृष्ण, धीर सिंह पुत्र शिवनारायण, प्रेमशंकर पुत्र रामकृष्ण, चंद्रशेखर पुत्र रामकृष्ण, बुद्धिमान सिंह पुत्र हरिकृष्ण, आशीष सिंह पुत्र धीर सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र हरिकृष्ण निवासीगण निश्चिंतपुर गांव थाना कोरांव व धीर सिंह पुत्र रामशिरोमणि निवासी कुरहरा गांव थाना मांडा शामिल हैं।

ट्रिपल मर्डर के कुल 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। पकड़े गए लोगों के पास से एक फैक्ट्री मेड गन व लाठी डंडे बरामद किए गए हैं।

-दीपेंद्रनाथ चौधरी, एसपी यमुनापार