-बीएससी मैथ्स की कुल 730 सीटों पर प्रवेश के पहले चरण की प्रक्रिया शुरू

-आज सुबह 10 से 11 बजे तक सीट आवंटन फिर कल जमा कर सकेंगे फीस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नए एकेडमिक इयर में चल रही दाखिले की प्रक्रिया में शुक्रवार से बीएससी मैथ्स में काउंसलिंग शुरू हो गई। बीएससी मैथ्स में दाखिले की प्रक्रिया के पहले दिन कुल 351 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ। शैलेंद्र राय ने बताया कि बीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए कुल 198 ने यूनिवर्सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद 171 ने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए अपलोड किए। शनिवार को सुबह 10 से 11 बजे तक सीट आवंटन और आठ नवंबर की शाम पांच बजे तक फीस जमा होगी।

बीकॉम में 537 ने लिया दाखिला

वहीं शुक्रवार तक बीकॉम में कुल 537 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया। सभी अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फीस जमा कर दी। यूनिवर्सिटी के साथ ही सभी संघटक डिग्री कॉलेजों में भी एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। वहीं बीएससी मैथ्स में दूसरे चरण की प्रक्रिया के तहत सात नवंबर यानी शनिवार को सभी वर्ग में 182 व उससे अधिक और एसटी वर्ग में 92 व उससे अधिक अंक तथा ओबीसी में 165 व उससे अधिक अंक पाने वालों की ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। इसी दिन सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच विकल्प चयन और दस्तावेज अपलोड करना होगा। फिर आठ नवंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक सीट आवंटन और नौ नवंबर की शाम पांच बजे तक फीस जमा होगी।