हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने मीटिंग के बाद लिया निर्णय

PRAYAGRAJ: बार काउंसिल उप्र के आहवान पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बार काउंसिल कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को ओल्ड स्टडी रूम में हुई। इसकी अध्यक्षता बार के अध्यक्ष राकेश पांडेय व संचालन महासचिव जेबी सिंह द्वारा किया गया। उधर, बार काउंसिल आफ उप्र ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही अधिवक्ताओं की हत्या और तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं से हुई मारपीट व फायरिंग को लेकर शुक्रवार को विरोध दिवस मनाने का फैसला किया है। इस संबंध में काउंसिल के अध्यक्ष सुबह 9:30 बजे महर्षि दयानंद मार्ग स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे।

वकील की मौत पर शोक

न्याय कक्ष संख्या 19 में मुकदमें में बहस के दौरान शुक्रवार को अधिवक्ता अमूल्य रतन श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बैठक में उनकी मृत्यु पर अधिवक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर अखिलेश कुमार मिश्र गांधी, वीरेंद्रनाथ उपाध्याय, श्रीकांत केसरवानी, अजीत यादव, सौरभ तिवारी सहित तमाम बार पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी संयुक्त प्रेस सचिव सर्वेश कुमार दुबे ने दी है।