-हमले में प्रयोग की गई गन को लेकर पूछताछ जारी, बार-बार बयान बदल रहा आरोपित

PRAYAGRAJ: एजी ऑफिस के संविदा कर्मचारी आलोक कुशवाहा (36) को गोली मारने वाले आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिस गन से गोली मारी गई थी वह पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पुलिस उससे गन की बाबत पूछताछ में जुटी है।

शनिवार शाम हुई थी वारदात

खुल्दाबाद के बेनीगंज निवासी वीरेंद्र कुशवाहा का बड़ा आलोक कुशवाहा संविदा पर एजी ऑफिस में तैनात है। उसकी शादी शादी 2013 में प्रतापगढ़ कुण्डा की सुषमा (26) से हुई थी। शनिवार शाम छह बजे आलोक को एलनगंज चौफटका निवासी सगे मामा बृजेश कुशवाहा के बेटे अर्जुन ने गोली मार दी थी। घटना हाईकोर्ट पानीटंकी से रेलवे स्टेशन जाने वाले ओवर ब्रिज पर हुई थी। मामले में अर्जुन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि वह आलोक की पत्नी से मोबाइल पर प्यार मोहब्बत की बातें किया करता था। आलोक इस बात का विरोध कर रहा था। बहरहाल आरोपित अर्जुन को हिरासत में लेकर सिविल लाइंस पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हिरासत में मिले गए आरोपित से हमले में प्रयोग की गई गन के बारे में पूछताछ की जा रही है। वह मामले में तरह-तरह के बयान दे रहा है। इसलिए अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

-रवीन्द्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस