प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव के इलाहाबाद सीट के प्रत्याशियों का लेखा परीक्षण आज किया जाना है। इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं और सभी को अपना लेखा परीक्षण आज कराना होगा। इस दौरान दोनों व्यय प्रेक्षक मौजूद रहेंगे। उनके साथ लेखा परीक्षण टीम भी प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का ब्यौरा तलब करेंगी। अनुपस्थित रहने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान किया गया है।

अनिवार्य हैं तीन परीक्षण
प्रयागराज में छठवें चरण के चुनाव में 25 मई को मतदान होना है। जिसके तहत इलाहाबाद सीट के प्रत्याशियों का पहला लेखा परीक्षण किया जाना है। इस दौरान प्रत्याशियों को व्यय लेखा परीक्षण आज प्रेक्षकों और लेखा टीम के सामने पेश करना होगा। यह परीक्षण सर्किट हाउस में किया जाना है। तीन चरणों में होने वाले लेखा परीक्षण में पहली तिथि 13 मई, दूसरी 17 मई और तीसरी तिथि 22 मई निर्धारित की गई है। इस दौरान प्रेक्षक रविकांत गुप्ता और बी नवीन कुमार उपस्थित रहेंगे। इलाहाबाद लोकसभा सीट के रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि लेखा परीक्षण सर्किट हाउस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। अगर कोई प्रत्याशी अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 171 व अन्य संसंगत प्रावधानों के अंतर्गत चुनाव आयोग कड़ी कार्रवाई कर सकता है।

स्कूल बसों की तेल पर्ची का वितरण आज
इसी क्रम में सोमवार को भारी वाहनों यानी स्कूल व निजी बसों की तेल पर्ची का वितरण भी किया जाना है। एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि बसों की तेल पर्ची या लाग बुक का वितरण सोमवार को जिला पूर्ति विभाग द्वारा मुंडेरा स्थित आरटीओ कार्यालय से किया जाना है। जो भी वाहन मालिक हैं वह सुबह दस बजे कार्यालय में आना सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि इस बार चुनाव में लगभग 800 भारी वाहन लगाए गए हैं, जिनमें ट्रक और बस दोनो ंशामिल हैं।