PRAYAGRAJ: जगत तारन कॉलेज में 21 दिसंबर को बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु जिन छात्राओं ने तृतीय चरण में ऑनलाइन आवेदन किया है, वह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और विषय आवंटन के लिए कॉलेज में उपस्थित हो सकते हैं। प्राचार्या प्रो। कमला देवी ने बताया कि सामान्य वर्ग में 50, ईडब्ल्यूएस में 20, ओबीसी में 20 और एससी-एसटी में सभी। इसके अलावा पीजी में हिंदी, संस्कृत, अर्थशास्त्र व भूगोल में 23 दिसंबर तक प्रवेश दिया जाएगा।

सीएमपी के प्राचार्य डॉ। बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 19 दिसंबर को रसायन शास्त्र में अनारक्षित वर्ग में 157, वनस्पति शास्त्र में 150, जंतु विज्ञान में 180, दर्शनशास्त्र में 70 और एसटी के सभी। एमकॉम प्रथम वर्ष में अनारक्षित वर्ग में 142 व एलएलएम में 164.90 अंक। भौतिक शास्त्र में अनारक्षित वर्ग में 170, गणित में 148.20, अंग्रेजी में 120, शिक्षाशास्त्र में 104, मनोविज्ञान में 90, राजनीति शास्त्र में 160 अथवा अधिक और एसटी के सभी। संस्कृत में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी। भूगोल में अनारक्षित वर्ग में 176, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में 135, समाजशास्त्र में 140 और प्राचीन इतिहास में 150, उर्दू में 50 और एसटी वर्ग के सभी। इसके अलावा बीएससी बॉयो और बीकॉम में एसटी की सभी सीटों को एससी में परिवíतत कर दिया गया।