चौकियों पर भी स्थापित होंगे केयर सेंटर

कोविड चेकिंग के लिए ट्रेंड किये जाएंगे पुलिसकर्मी

vinay.ksingh@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना के चपेट में आ रहे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर महकमे के आला अफसर सजग हो गए है। तय किया गया है कि पुलिस विभाग के समस्त कार्यालय, पुलिस लाइन, थाना, चौकी, पीएसी, जीआरपी ऑफिस, विजिलेंस एवं सीबीसीआईडी के सेक्टर ऑफिस में एक या दो कमरे में कोविड केयर सेंटर बनाने की पहल कर दी गयी है। कोविड की चेकिंग के लिए पुलिसकर्मी को ट्रेंड किया जायेगा। इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश को सौंपी गयी है।

यह व्यवस्था करनी होगी अनिवार्य

ड्यूटी में तैनात हर कर्मचारी को मास्क, ग्लब्स, पॉलीकार्बोनेट शील्ड और वाइजर अनिवार्य रूप से लगाना होगा।

जनपदीय प्रभारी कार्यालय, थाना, चौकी, पुलिस लाइन कैंपस एवं पुलिस के समस्त वाहनों खासकर डॉयल 112 के वाहन को प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जायेगा

पुलिस लाइन कैंपस, पुलिस कालोनी में बाहरी व्यक्ति तथा सब्जी, फल, दूध आदि आवश्यक वस्तु के विक्रेताओं के एंट्री पर रोक रहेगी।

जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था कैंपस के अंदर ही करायी जायेगी

पुलिस लाइन, थाना, कार्यालय परिसर में प्रवेश हेतु केवल एक ही गेट खोला जाएगा।

बिना मास्क के किसी की भी कहीं एंट्री बैन रहेगा

थर्मल स्कैनिंग जांच के बाद ही गेट से एंट्री दी जाएगी।

गेट पर हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी।

प्रत्येक कर्मचारी अपने हाथ साबुन या हैंडवाश से अच्छी तरह से धोयेगा

कोविड केयर सेंटर पर व्यवस्था

कोविड केयर सेंटर पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मी पीपीई किट के साथ 24 घंटे शिफ्टवाइज ड्यूटी करेंगे

पुलिसकर्मी को ट्रेंड कराने की जिम्मेदारी कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष की होगी।

कोविड-19 रोग की पहचान की बेसिक जानकारी, अपने को सुरक्षित करने के उपाय पीपीई किट धारण करने एवं उपरांत के प्रयोग आदि आवश्यक जानकारी दी जाएगी।

बुखार व खांसी, सांस लेने में परेशानी या बुखार होने पर तुरंत कोविड केयर सेंटर एवं चिकित्सक से संपर्क करेंगे

प्रत्येक कोविड केयर सेंटर में थर्मल मीटर, पल्स ऑक्सी मीटर एवं अन्य आवश्यक अपकरण रखे जायेंगे।

सभी पुलिसकर्मी जो बाहर से अवकाश अथवा ड्यूटी से वापस आ रहे हैं उन्हें कोविड केयर सेंटर पर ट्रेनिंग के उपरांत ही अंदर आने एवं कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।

फ्लेक्सी बोर्ड पर कोरोना से बचाव के महत्वपूर्ण बिंदुओं को अंकित कराया जायेगा

ऑफिस में लगा बॉडी सेनिटाइजर टनल

जिले में डेली बढ़ रहे केसेज को देखते हुये एडीजी जोन के ऑफिस में बॉडी सेनेटाइजर टनल स्थापित कर दिया गया है। इससे होकर ही कोई भी व्यक्ति एडीजी ऑफिस में इंट्री ले सकेगा। टनल से बाहर आने पर उसकी थर्मल स्कैनिंग की जायेगी। ऑफिस में बैठने वाले कर्मचारियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत कुर्सियां भी दूर-दूर रख दी गयी हैं।

पूर्व एसएसपी खुद हो चुके हैं संक्रमित

बता दें कि इसी सप्ताह में प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज खुद कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। जीआरपी के दो जवान भी संक्रमित पाये गये हैं। माना जा रहा है कि इसी के चलते एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं।

पुलिसकर्मियों में कोरोना न फैले इसके लिए गाइडलाइन तय की गयी है। सभी एहतियाती कदम को फॉलो करना सभी अफसर और कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होगा।

प्रेम प्रकाश,

एडीजी जोन प्रयागराज