एडीसी में छात्रों के क्रमिक अनशन का दूसरा दिन

ALLAHABAD: इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में बुधवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल देव शुक्ला के नेतृत्व में चल रहे क्रमिक अनशन का दूसरा दिन था। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य और कुछ शिक्षकों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर छात्रों से अनशन समाप्त कर देने के लिए कहा। छात्राओं को मुकदमा दर्ज कराने की भी चेतावनी दी गयी। प्रफुल्ल देव ने कहा कि जब तक छात्रों की सभी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी, तब तक अनशन समाप्त नहीं होगा। छात्रों ने प्राचार्य से अनशन स्थल पर बैठने के लिए दरी मांगी। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसे मुहैया नहीं करवाया। इससे छात्रों को जमीन पर ही बैठना पड़ा। इस अवसर पर शुभेन्द्र देव, आयुष मिश्रा, अम्भुज पाण्डेय, बिशु शुक्ला, दीपेन्द्र देव, शुभम, अलोक मौजूद रहे।

ये है छात्रों की मांगे

- महाविद्यालय के बेनिगंज परिसर को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए।

- तीनों परिसर की रंगाई-पुताई करवाई जाये।

-चिकित्सालय शीघ्र खोला जाए।

-साइकिल स्टैंड के लिए जगह का विस्तार किया जाए।

- महिला शाखा तथा विधि संकाय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।

- तीनों परिसरों में नाम दर्शाने वाला बोर्ड लगाया जाए।

- कक्षाओं का निर्माण कराया जाए, जर्जर इमारतों की मरम्मत हो।