-श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप में जुटे टीचर्स

-स्टूडेंट्स को क्रिएटिविटी एक्सप्लोर करने के लिए किया गया इंस्पायर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में सीबीएसई एवं रामकृष्ण मिशन के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के अंदर की अनंत संभावनाओं को जागृत करने के लिए एक तृवर्षीय ट्रेनिंग वर्कशॉप हुई। दो दिवसीय ट्रेनिंग में विभिन्न स्कूलों के टीचर्स व प्रिंसिपल के साथ ही काउंसलर जुटे। शुरुआत सीबीएसई की सीओई डॉ। स्वाती गुप्ता व रामकृष्ण मिशन से आए प्रशिक्षिका नंदिनी, डेबोलिना भट्टाचार्य व कृतिका की मौजूदगी में हुआ। ट्रेनिंग वर्कशॉप का मेन परपज स्टूडेंट्स में क्रिएटिविटी डेवलप कराना रहा। फोकस इस बात पर रहा कि स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिविटी के दम पर एक बेहतर जिंदगी जी सकें।

तीन साल में विभाजित रही ट्रेनिंग

ट्रेनिंग वर्कशॉप के पहले साल में शामिल स्कूल के दो-दो टीचर्स को ट्रेनिंग दी गई। कक्षा 6 में इसे लागू किया जाएगा। इसी तरह इन्हें अगले दो साल में द्वितीय एवं तृतीय चरण प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसे वे कक्षा 7वीं व 8वीं में स्टूडेंट्स को समन्वित विकास के लिए लागू करेंगे। वर्कशॉप के अवसर पर श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एवं सहोदया समूह की अध्यक्ष रविन्दर बिरदी ने नई एजुकेशन पॉलिसी की तारीफ की।