-लोक सेवा आयोग की ओर से प्रयागराज व गाजियाबाद में बदले गए तीन परीक्षा केन्द्र

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा लोकसेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 प्री एग्जाम के लिए बने तीन सेंटर्स में चेंजेज किए हैं। आयोग की ओर से एक सेंटर प्रयागराज और दो गाजियाबाद में बदले गए हैं। इसके साथ ही मथुरा के एक सेंटर के एड्रेस में आंशिक बदलाव किया गया है। इसके अलावा किसी अन्य एग्जाम सेंटर में चेंजेज नहीं किए गए हैं।

प्रयागराज में यह सेंटर बदला

-प्रयागराज में साई पब्लिक स्कूल रसूलपुर विशनपुरी कालोनी मुंडेरा को एग्जाम सेंटर बनाया गया था।

-अवैध निर्माण के चलते प्रशासन ने भवन में ध्वस्तीकरण किया है। अब इसकी जगह इंद्रजीत साहू कमला देवी इंटर कॉलेज ब्लॉक बी जीटी रोड बेगम बाजार बमरौली प्रयागराज में एग्जाम कराया जाएगा।

-गाजियाबाद में पहले शंभू दयाल इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, जीटी रोड नियर क्लॉक टावर गाजियाबाद की जगह शंभूदयाल (पीजी) कॉलेज जीटी रोड अपोजिट-एमएमजी हॉस्पिटल गाजियाबाद सेंटर बनाया गया है।

-इसी तरह शंभूदयाल इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, जीटी रोड नियर क्लॉक टावर गाजियाबाद की जगह श्रीठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय हापुड़ रोड तिराहा जीटी रोड गाजियाबाद को केंद्र बनाया गया है।

-डीएवी इंटर कॉलेज वृंदावन गेट मसानी तिराहा मथुरा में परीक्षा कराई जाएगी।

-जो विद्यालय पहले सेंटर थे, वहां पीएसी और आरएएफ के जवान रुके हैं। इसके चलते नया केंद्र बनाया गया है।

पहुंच गए पेपर व ओएमआर शीट

बीईओ-2019 की प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त को प्रदेश के 18 जिलों में 1127 केंद्र पर आयोजित की जाएगी। हर केंद्र में परीक्षा का पेपर व ओएमआर शीट पहुंचा दी गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हर सेंटर पर एग्जाम से पहले सेनेटाइजेशन कराया गया है। नकल व पेपर लीक रोकने के लिए हर एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।