-गोद भराई की रश्म हो चुकी थी पूरी, बाइक न मिलने से तोड़ी गई शादी को लेकर वह थी काफी व्यथित

-मां की तहरीर पर धूमनगंज थाने में लड़का सहित उसके पिता व अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

PRAYAGRAJ: गोदभराई की रश्म अदा हो चुकी थी। शादी की डेट भी फिक्स थी। लड़के पक्ष को बाइक न देने से शादी तोड़ दी गई। इसी बात से खिन्न कालिंदीपुरम की सुनैना (18) ने घर में फांसी लगा लिया था। लड़का सहित उसके परिवार के अन्य तमाम लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

25 दिसंबर को की थी खुदकुशी

कालिंदीपुरम की सुनैना पुत्री स्व। बचऊ लाल की बेटी सुनैना की शादी धूमगंज एरिया के ही बिजली का पूरा निवासी धीरज यादव पुत्र नरेंद्र यादव से हुई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में सुनैना की मां गीता ने बताया कि 21 अप्रैल 2020 को बारात आनी थी। धीरज के पिता शादी में अपाचे बाइक की मांग कर रहे थे। उसने यह मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताई थी। बाइक न दे पाने के कारण लड़के पक्ष ने शादी तोड़ दी। जबकि 21 अप्रैल 2019 को गोद भराई हो चुकी थी। शादी तोड़ने से व्यथित बेटी सुनैना ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपित धीरज व उसके पिता नरेंद्र यादव, बड़े भाई, भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।