धड़ल्ले से आयोजित की जा रही है 'पार्टी', प्रत्याशियों से नियम का पालन करने की अपील

prayagraj@inext.co.in

एल्डर कमेटी के चेयरमैन आग्रह कर चुके हैं। निवर्तमान बॉडी आग्रह कर चुकी है, इसके बाद भी इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में किस्मत आजमा रहे सदस्यों पर कोई फर्क नहीं है। कैंपस के साथ आसपास के एरिया में पोस्टर-बैनर अब भी लगे हैं। प्रत्याशियों की ओर से धड़ल्ले से पार्टी दी जा रही है। इसके लिए बकायदा मैसेज सदस्यों को भेजा जा रहा है। प्रत्याशियों के इस रुख पर अधिवक्ताओं में ही चर्चा शुरू हो गयी है।

काम न आयी नामांकन निरस्त करने की चेतावनी

एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र व मुख्य चुनाव संचालक वशिष्ठ तिवारी ने प्रत्याशियों से कई बार पोस्टर, बैनर हटाने का अनुरोध किया है। ऐसा न करने पर नामांकन निरस्त करने की चेतावनी दी गई। लेकिन, कोई कार्रवाई न होने के कारण पोस्टर, बैनर नहीं हटाए गए। बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन व कार्यवाहक सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी प्रत्याशियों से कोर्ट के आदेश का पालन करने की अपील की है। यंग लायर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीडी पांडेय ने एल्डर कमेटी से चुनाव नियमों व कोर्ट आदेश का कड़ाई से पालन कराने का अनुरोध किया है।