हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के प्रत्याशियों के लिए जारी की गयी एडवाइजरी, पांच को होगा नामांकन

prayagraj@inext.co.in

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर कैंपेन ने अब जोर पकड़ लिया है। चुनाव में किस्मत आजमाने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशियों ने हाई कोर्ट के आसपास के एरिया को पोस्टर-बैनर से पाट दिया है। ऐसा करना सख्त मना है और नामांकन भी इसी महीने की पांच तारीख से शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन सीनियर एडवोकेट वीसी मिश्र ने प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे अपने पोस्टर बैनर खुद हटा लें। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश व एसोसिएशन की गरिमा, नियम का हवाला देते हुए यह आग्रह किया है।

28 सदस्य होते हैं कार्यकारिणी में

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन पांच फरवरी को होना है। इसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव सहित 28 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव होना है। प्रयागराज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी व आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एससी मिश्र ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों से न्यायालय परिसर की स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की है। मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करने का अनुरोध किया है। कहा कि चुनाव नियमों व कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वाले अधिवक्ताओं का चुनाव में नामांकन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा। कोर्ट ने सभी चुनाव प्रत्याशियों को न्यायालय परिसर से पोस्टर बैनर हटाने को कहा है। इसके बावजूद परिसर में दीवारें पोस्टर बैनर से ढकी जा रही है।