इंदिरा मैराथन की पुरुष श्रेणी का विजेता सेना का और महिला श्रेणी की विजेता पुलिस में

संवरु यादव और ज्योति शंकर बने 32वीं इंदिरा मैराथन के विजेता

पुरुषों लालजी यादव को दूसरा व नवीन हुडा को तीसरा स्थान

ज्योति ने जड़ा विजय का चौका, रंजना सिंह खंगार दूसरे और आराधना बिंद रहीं तीसरे स्थान पर

ALLAHABAD: 32वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में इस बार उत्तर प्रदेश के धावकों ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। पुरुष और महिला श्रेणी के कुल छह विजेताओं में चार उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय और महिला वर्ग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे धावक यूपी के हैं। पुरुष श्रेणी के तीनो विजेता वर्तमान समय में इंडियन आर्मी का हिस्सा हैं। आर्मी नोड स्पो‌र्ट्स सेंटर के संवरु यादव ने विजेता का गौरव हासिल किया। कुमायूं रेजीमेंट, रानीखेत के लालजी यादव दूसरे और आर्मी स्पो‌र्ट्स संस्थान, पुणे के नवीन हूडा तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में महाराष्ट्र की ज्योति शंकर राव गवते ने लगातार चौथी बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया। उनका सेलेक्शन महाराष्ट्र पुलिस में हो चुका है। यूपी के हमीरपुर जिले की रहने वाली रंजना सिंह खंगार ने दूसरा और हण्डिया, इलाहाबाद की आराधना बिंद ने तीसरा स्थान हासिल किया।

डीआईजी ने दिखाई हरी झंडी

इंदिरा मैराथन का शुभारंभ शनिवार को आनंद भवन के सामने डीआईजी विजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। डीएम संजय कुमार, एसएसपी शलभ माथुर, खेल निदेशक आरपी सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने गुब्बारा उड़ाकर धावकों को रवाना किया। बता दें कि प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के तौर पर प्रिंसिपल सेक्रेट्री नवनीत सहगल को शामिल होना था। लेकिन, शुक्रवार को उन्नाव में हुई दुर्घटना में घायल हो जाने के चलते लास्ट ऑवर्स में यह जिम्मेदारी डीआईजी को सौंपी गई। सुबह 6:35 बजे चिप टाइमिंग मैट पर कदम रखकर धावकों ने दौड़ शुरु की। अरविंद यादव, दीनानाथ, राजेन्द्र कुमार बिंद, सनवरु यादव, नवीन हूडा व यशवंत कुमार मौर्या ने एक साथ दौड़ते हुए शुरूआती दौर में ही बढ़त बना ली थी। सुबह 7:35 बजे इन धावकों के थोड़ा ही पीछे लालजी यादव, भानु प्रताप, कमलेश कुमार पटेल, राजकुमार चौधरी, संदीप पनवार, राम आसरे सिंह, राहुल कुमार पाल, सुनील कुमार, गुप्तेश्वर साय व श्याम बाबू बिंद चल रहे थे। सच्चा बाबा आश्रम के सामने पंडितों और बटुकों ने धावकों पर पुष्प वर्षा की और भारत माता की जय का जयकारा लगाया।

लालता यादव ने दी जोरदार टक्कर

26 किमी पर बने टर्निग प्वाइंट से धावकों ने वापसी की। उस समय नवीन हूडा, राहुल कुमार पाल व सनवरु यादव एक साथ चल रहे थे। इनसे करीब 300 मीटर की दूरी पर अकेले दीनानाथ पर थे। उनसे 100 मीटर पीछे राजेन्द्र कुमार बिंद, श्याम बाबू बिंद, राजकुमार चौधरी, कुलदीप सिंह, अजय राजभर, राजेन्द्र कुमार बिंद रहे। यमुना ब्रिज पर जब पांच किमी की दूरी शेष बची थी तभी सोनवरु यादव ने अन्य धावकों से बढ़त बना ली। जबकि नवीन हूडा व राहुल कुमार पाल उनके पीछे चल रहे थे लेकिन बैरहना डॉट के पुल पहुंचते ही पीछे चल रहे लालजी यादव ने दमखम दिखाते हुए बढ़त बनाई और दूसरे नम्बर पर पहुंच गए। फिर स्टेडियम में इनडिंग प्वांइट पर सबसे पहले दो घंटा 22 मिनट व 15 सेकंड का समय तय करते हुए संवरु यादव पहुंचे। सिर्फ 31 सेकंड के अंतर के चलते लालजी यादव को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर रहे नवीन हूडा दो घंटा 24 मिनट व 14 सेकंड में यह दूरी तय की।

ज्योति को नहीं दे सका कोई टक्कर

आनंद भवन के सामने जब मैराथन की शुरुआत हुई तो महाराष्ट्र की धाविका ज्योति शंकर राव गवते ने फिर से अपना दमखम दिखाया। उन्होंने शुरूआत से ही अन्य प्रतिद्वंद्वियों से दो किमी की बढ़त बना ली थी। उनके बहुत पीछे रंजना सिंह खंगार, सुमन भारती, ललिता व आराधना थी। वहीं अन्य 30 महिला धावक का दूर दूर तक नामो निशान नहीं दिख रहा था। ज्योति ने अन्य धाविकाओं को बहुत पीछे छोड़ते हुए शुरू से अंत तक अपना जलवा बरकरार रखा। उनके पीछे रंजना सिंह खंगार स्टेडियम पहुंची और तीसरे स्थान पर रही आराधना बिंद रहीं।

प्रतियोगिता पर एक नजर

42.195

किलोमीटर दूरी तय करनी थी मैराथन के धावकों को

2:22:15

पुरुष वर्ग के विजेता संवरू यादव ने पूरी की रेस

2.50.57

महिला वर्ग की विजेता ज्योति शंकर ने कुल समय लगाया

177

पुरुषों ने मैराथन में लिया हिस्सा

37

महिलाएं बनी लम्बी दूरी की दौड़ का हिस्सा