-सुबह 6.30 बजे आनंद भवन से होगा रेस का आगाज

PRAYAGRAJ: अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन 19 नवंबर को होने जा रहा है। आयोजन का शुभारम्भ सुबह 6.30 बजे आनंद भवन से होगा। इसमें क्रास कंट्री रेस का भी आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कुल 9 लाख 75 हजार रुपए प्राइजमनी रखी गई है। इंदिरा मैराथन के लिए इंट्रेस्टेड कैंडिडेट अपने एजवर्ग में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

11वें नंबर तक के पार्टिसिपेंट्स को इनाम

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि मैराथन में इनामी राशि तय है। इसमें 11वीं पोजीशन तक आने वाले पार्टिसिपेंट्स को इनाम दिया जाएगा।

यह है इनाम

02 लाख रुपए है फ‌र्स्ट प्राइजमनी

01 लाख रुपए है सेकंड प्राइजमनी

75 हजार रुपए है थर्ड प्राइजमनी

11 वें स्थान तक सांत्वना पुरूस्कार 10 हजार रुपए दिए जाएंगे

एज ग्रुप के हिसाब से इनामी राशि

08 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस

-15 से 20 वर्ष से कम आयु वर्ग के ग‌र्ल्स एवं ब्वॉयज ले सकेंगे हिस्सा

-फ‌र्स्ट पोजीशन 10, सेकंड पोजीशन वाले को पांच और थर्ड पोजीशन वाले को तीन हजार मिलेगा।

-सांत्वना प्राइजमनी 1000 हजार रूपए सात खिलाडि़यों को दी जाएगी।

-45 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग को फ‌र्स्ट पोजीशन प्राइज के रूप में पांच हजार, सेकंड को तीन हजार, थर्ड पोजीशन को दो हजार और सांत्वना पुरस्कार एक हजार रुपए है।