-एमएनएनआईटी में थर्ड इंटरनेशनल सम्मेलन में जुटे एक्सप‌र्ट्स

-रिसर्च को बेहतर करने के लिए एक्सप‌र्ट्स ने दिए टिप्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज में शुक्रवार से तीसरे इंटरनेशनल सम्मेलन का आगाज हुआ। वीएलएसआई कम्युनिकेशन एवं सिग्नल प्रोसेसिंग पर शुरू हुए अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में चीफ गेस्ट व‌र्ल्ड फेमस शिक्षाविद्, रिसर्चर, एकेडमी आफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च के चांसलर व सीनियर प्रोफेसर एमेरिटस, ईईई विभाग, बिट्स पिलानी के पूर्व निदेशक प्रो। चन्द्रशेखर रहे। इस दौरान उन्होंने वीएलएसआई प्रोसेसर के 50 वर्ष, भूत, वर्तमान और भविष्य पर व्याख्यान दिया। इसके साथ ही उन्होंने उपयोगी शोध करने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए और रिसर्चर से शोध पत्र की संख्या के बजाए उनकी गुणवत्ता एवं उसकी शुचिता पर बल देने का आवाह्न किया।

मोबाइल कम्युनिकेशन पर भी चर्चा

सम्मेलन के दौरान एमएनएनआईटी प्रयागराज के डायरेक्टर प्रो। राजीव त्रिपाठी ने एक विशेष सत्र में सभी शोधकर्ताओं को मोबाइल कम्युनिकेशन के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। सम्मेलन के संरक्षक प्रो। सुदर्शन तिवारी ने लगातार तीसरे साल सम्मेलन के आयोजन कराने को लेकर डिपार्टमेंट की तारीफ की। सभी गेस्ट का स्वागत प्रो। आरके नागरिया ने किया। सम्मेलन में अलग-अलग देशों से कुल 120 से ज्यादा शोध पत्र प्रस्तुत किया। आयोजन समिति के सचिव डॉ। बसंत कुमार ने सभी गेस्ट का आखिर में धन्यवाद ज्ञापित किया।