-14 साल से कम आयु बालक वर्ग में खेलगांव ने पतंजलि ऋषिकुल को 2-1 और एपीएस ने डीपीएस पटना को 2-0 से हराया

PRAYAGRAJ: खेलगांव पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को ग्रुप 14, 17 और 19 में अनेक मैच हुए। इसमें खेलगांव के स्टूडेंट्स ने ग्रुप 14 और 17 के बालक और बालिका वर्ग में अपने सभी मैच जीतकर श्रेष्ठता साबित कर दबदबा बनाए रखा। इसमें 14 साल से कम आयु बालक वर्ग में खेलगांव ने पतंजलि ऋषिकुल को 2-1 और एपीएस ने डीपीएस पटना को 2-0 से हराया। 17 वर्ष से कम आयु की बालिका वर्ग में खेलगांव ने टैगोर पब्लिक स्कूल, डीपीएस इटावा ने सनबीम फैजाबाद, शारदा ग्लोबल स्कूल ने सेंट जोसेफ को और डीएवी हजारीबाग ने आर्मी पब्लिक सकूल मथुरा को पराजित किया। इसी तरह 19 साल से कम आयु बालक वर्ग में खेलगांव ने एपीएस मथुरा को 2-1 से हराया।

आज क्वॉर्टर और सेमी फाइनल

14 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओं के मैच में सनबीम वरुणा ने सेंट जोसेफ शक्ति नगर को 2-1, डीपीएस वाराणसी ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 2-0, सेंट जोसेफ शक्ति नगर ने सनबीम सनसिटी को और सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने टीपीएस को मात दी। 19 साल से कम आयु बालिका वर्ग में डीपीएस हजारीबाग ने द पिलर्स पब्लिक स्कूल व सनबीम सनसिटी ने सेंट जोसेफ शक्तिनगर को हराकर अपना दबदबा बनाया। सोमवार को प्रतियोगिता के सभी वर्गो के क्वार्टर और सेमी फाइनल्स खेले जाएंगे। यह जानकारी सीबीएसई ईस्ट जोन चैंपियनशिप बैडमिंटन के आयोजन सचिव अनिल मिश्रा ने दी।