-जीएम एनसीआर ने कोहरे के दौरान और अधिक सतर्क रहने के दिए निर्देश

-कर्मचारियों से कहा, कोहरे में रहें अधिक अलर्ट

PRAYAGRAJ: एनसीआर रीजन में ट्रेनों के संचालन में संरक्षा की दृष्टि से उल्लेखनीय योगदान करने वाले 24 रेल कर्मचारियों को जीएम एनसीआर राजीव चौधरी ने मंगलवार को पुरस्कृत और सम्मानित किया। पुरस्कार समारोह एवं समीक्षा बैठक में एनसीआर हेडक्वॉर्टर के सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीनों मंडलों के डीआरएम मौजूद रहे। पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों में राव विरेंद्र सिंह, अजीत कुमार, अजय पाल, नागेंद्र प्रसाद, शिवपाल, शारदा प्रसाद, कपिल कटियार, कमलेश कुमार, राजेंद्र कुमार, निर्भय कुमार, एके गोयल, अजय झा, मो। हाशिम हुसैन, असलम खान अब्बासी, हरि ओम आदि शामिल रहे।

होती रहे निगरानी

कोहरे में अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए जीएम ने कहा कि ड्यूटी के घंटों की निगरानी आवश्यक रूप से की जानी चाहिए। सभी डिवीजनों को निर्देश दिया कि वे सभी बार-बार ट्रेसपासिंग वाले स्थानों को चिन्हित कर ट्रैक को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि कर्व पर स्थित प्लेटफामरें पर स्टार्टर सिग्नल के रिपीटर सिगनल लगाए जाएं, ताकि ट्रेन के गार्ड भी सिग्नल देख सकें। जीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण स्टेशनों की अप्रोच को साफ-सुथरा और सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए, ताकि हमारे पैसेंजर्स को सुकूनदायक वातावरण प्रदान किया जा सके।