एलटी ग्रेट, सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह बैठे दो आरोपितों में एक की तलाश जारी

PRAYAGRAJ: सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग के एक सदस्य को सिविल लाइंस पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए शातिर की तलाश 2018 से ही थी। इसका एक साथी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस उसकी तलाश में जाल बिछाना शुरू कर दिया है। पूछताछ में पकड़ा गया शख्स उसके अड्डे की खास खबर नहीं दे सका।

वर्ष 2018 में हुई थी एलटी ग्रेट

वर्ष 2018 में एलटी ग्रेट सहायक अध्यापक भर्ती की परीक्षा हुई थी। उस वक्त परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेने वाला एक गैंग एक्टिव पाया गया था। परीक्षा के दौरान गैंग के दो गुर्गे दूसरे की जगह परीक्षा दिए थे। इस बात की रिपोर्ट सिविल लाइंस में दर्ज करवाई गई थी। इन दोनों की तलाश पुलिस को उसी समय से थी। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को चौकी इंचार्ज लोक सेवा आयोग भारत सिंह को मुखबिर ने फोन किया। बताया कि दूसरे की जगह परीक्षा देने में वांछित सूर्यबली पुत्र रामकरन निवासी चकिया गिर्दकोट हंडिया लोक सेवा आयोग चौराहे पर पेड़ के नीचे खड़ा है। पुलिस को आते देख उसका दूसरा साथी भाग निकला। सूर्यबली को पुलिस को ने दबोच लिया। चौकी इंचार्ज ने कहा कि भागे हुए दूसरे आरोपित की तलाश जारी है।