धूमधाम से मना पीएम मोदी का जन्मदिन-फोटो

-अलग-अलग जगहों पर हुए आयोजन, कहीं दिव्यांगों में बांटा गया कृत्रिम अंग तो कहीं बच्चों में हुआ फल वितरण

PRAYAGRAJ: भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ठाकुरदीन हाता बहादुरगंज एवं हनुमान वाटिका धूमनगंज में 70 दिव्यांग भाई-बहनों को सहायक कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी रहीं। उन्होंने पीएम द्वारा विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग किए जाने को सम्मान बढ़ाने वाला बताया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में सिर्फ सत्ता का ही नहीं बल्कि सत्ता का चरित्र का भी परिवर्तन हुआ।

इसके अलावा कुष्ठ रोगी आश्रम करेलाबाग, बंधवा श्रीबड़े हनुमानजी मंदिर संगम पर कुष्ठ रोगियों व असहाय व्यक्तियों को फल वितरण किया गया। प्रभारी वरुण केसरवानी व संचालन राजू पाठक ने किया।

महिला मोर्चा ने मनाया जन्मदिन

इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा ने भी आयोजन किया। टैगोर टाउन स्थित ओझा हॉस्पिटल में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ। एलएस ओझा ने बुधवार को मरीजों को फल वितरण किया। भारतीय जनता पार्टी यमुनापार ने जिला कार्यालय सिविल लाइन्स मे पीएम के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजन किया।