आईजी, डीआईजी व कप्तान ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दीवाली

ALLAHABAD: अक्सर वर्दी देख डर सहम जाने वाले अनाथ बच्चों ने जब अपने बीच वर्दी वालों को हंसते-मुस्कुराते देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अनाथों के 'नाथ' बनकर शनिवार को बाल गृह पहुंचे आईजी, डीआईजी और एसएसपी के साथ पहुंचे पुलिस अफसरों ने बच्चों के साथ हंसी-ठिठोली कर दिवाली मनाई। अधिकारियों की इस पहल से दिवाली की पूर्व संध्या पर खुल्दाबाद स्थित बाल गृह में बच्चों की किलकारियां गूंजती रहीं। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को मिठाई, सजावटी पटाखे तथा मोमबत्ती आदि गिफ्ट भी दिया।

डीजीपी जावीद अहमद के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों द्वारा दीवाली पर्व का आयोजन खुल्दाबाद स्थित बाल गृह में किया गया। शाम छह बजे शुरू हुए कार्यक्रम में आईजी केएस प्रताप, डीआईजी विजय यादव, एसएसपी शलभ माथुर, सीओ रूपेश कुमार सिंह समेत कई अन्य पुलिस वाले मौजूद थे। पुलिस वालों ने बच्चों को मिठाई खिलाई। उन्हें पटाखें और रोशनी के लिए मोमबत्ती दी। अधिकारियों ने बच्चों से हंसी-ठिठोली के बीच उनको मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली और समस्याओं के बारे में भी पूछताछ किया।