-तीन दिल्ली से लौटे, एक के संक्रमण की वजह पता नहीं

PRAYAGRAJ: शहर में बिना किसी कांटैक्ट या बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों की तादाद बढ़ रही है। शुक्रवार को सामने आए मामलों में एक केस अशोक नगर पत्रकार कॉलोनी का है। 39 साल के व्यक्ति को पता ही नहीं कि वह कैसे कोरोना संक्रमित हो गए। लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। हालांकि उनकी पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह घर पर क्वारंटीन हैं। वह स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि खुद को दिखाने वह पत्थर गली के नर्सिग होम भी गए थे। इस नर्सिग को संचालक के पॉजिटिव आने के बाद सील किया जा चुका है।

तीन संक्रमित दिल्ली से लौटे

वहीं बमरौली के रहने वाले 31 साल के युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह दिल्ली से लौटे हैं और बीएन आईटीबीपी के निवासी हैं। इसी तरह झूंसी के मुंशी के पुरा के रहने वाले 28 साल के युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से वापस आने के बाद उन्होंने भी अपनी जांच कराई थी। प्रतापपुर के बसाना गांव के रहने वाले 31 साल के युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसने अपनी जांच दिल्ली में कराई थी और मॉर्निग में यहां पहुंचा है।