-कौशांबी में बारात से लौट रही गाड़ी पर पलटा ट्रक, आठ की मौके पर मौत

KAUSHAMBI (JNN): मंगलवार कौशांबी स्थित कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज चौराहा के समीप हुए हादसे में आठ लोगों ने जान गंवा दी। खड़ी स्कॉर्पियो को साइड से टक्कर मारते हुए अनियंत्रित हुआ ट्रक उसके ऊपर पलट गया। हादसे में स्कार्पियो चालक के अलावा सात बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो के बाहर खड़ी दो किशोरियां बाल-बाल बच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने ग्रामीण व क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर सभी मृतकों को बाहर निकाला और शव पोस्टमार्टम कराया गया।

शादी से लौट रहे थे सभी

कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर निवासी मोहनलाल ने अपने बेटे पंकज गुप्ता की शादी फतेहपुर के दावतमई कसार निवासी देवनारायण अग्रहरि की बेटी विमला के साथ तय की थी। वैवाहिक कार्यक्रम देवीगंज के माहेश्वरी गार्डेन से संपन्न होना था। मंगलवार को वर पक्ष गार्डेन पहुंचा। निमंत्रण के बाद रात करीब तीन बजे दूल्हे की 35 वर्षीय बहन शशि देवी पत्नी रमेश अग्रहरि, 10 वर्षीय भांजा ओम, भांजी श्वेता निवासी रामानंदनगर अल्लापुर प्रयागराज, 50 वर्षीय चाची प्रकाशिनी देवी पत्नी बसंतलाल, उनकी 28 वर्षीय बेटी ऋचा उर्फ नेहा निवासी राजरूपपुर धूमनगंज प्रयागराज, शहजादपुर निवासी 40 वर्षीय मामी पूनम पत्नी हनुमान प्रसाद उनकी 15 वर्षीय बेटी स्नेहा उर्फ मुस्कान व खुशी, दूल्हा पंकज के पड़ोसी इंद्रनारायण की 16 वर्षीय बेटी सोमा तिवारी स्कार्पियो से शहजादपुर लौट रहे थे। गाड़ी कोखराज के बालकमऊ निवासी हरिनारायण का 24 वर्षीय बेटा शिवराज चला रहा था। श्वेता व खुशी ने बताया कि वापस लौटते समय देवीगंज चौराहा पर रास्ता भटक जाने के कारण चालक ने गाड़ी को सैनी के बजाए लेहदरी मार्ग की ओर मोड़ दिया। गलत दिशा में आने की आशंका पर चालक ने देवीगंज चौराहा पर गाड़ी रोक दी। चालक के बगल की सीट पर बैठी श्वेता व खुशी बाहर निकलकर रिश्तेदारों के पास फोन लगाने लगी। इस बीच पीछे से गिट्टी का चूर्ण (डस्ट) लादकर आ रहे ट्रक का चालक साइड से टक्कर मारते हुए स्कार्पियो पर अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी में बैठे सभी की मौत हो गई। जबकि गाड़ी से बाहर होने के कारण श्वेता व खुशी बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एडीजी प्रयागराज प्रेमप्रकाश व आईजी कवींद्र प्रताप सिंह, डीएम अमित कुमार सिंह व एसपी अभिनंदन पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।