लखनऊ से आयी टीम ने महिलाओं को दिए सुरक्षा के टिप्स

ALLAHABAD@inext.ci.in

ALLAHABAD: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते हुए अपराधों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए तथा आपातकालीन स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए किस प्रकार के कदम उठाए जा सकते हैं इसको लेकर ट्रैफिक विभाग की तरफ से सिटी के कई स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ से आयी एक स्पेशल टीम ने स्कूली छात्राओं को कई स्पेशल टिप्स दिए। इस दौरान कई स्थानों जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी पेश की गई। नाटक के जरिए महिलाओं और लड़कियों को महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के संबंध में कलाकारों द्वारा मंचन किया गया।

आत्मरक्षा के लिए बनें सशक्त

ट्रैफिक विभाग की तरफ से यूएसी महिला सुरक्षा अभियान के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखनऊ से आए कौशलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा इंडियन ग‌र्ल्स इंटर कालेज व केसर विद्यापीठ इंटर कालेज में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान दारोगा पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। रोड चलते उनके साथ छेड़खानी या फिर किसी अन्य प्रकार के वारदात बढ़ रहें है। ऐसे में अपराधियों का सामना करने के लिए उन्हें खुद पर आत्म निर्भर होने की जरूरत है। इसके लिए उन्हें डट कर सामना करना होगा। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा महिला हेल्प लाइन 1090 का इस्तेमाल करें। कौशलेन्द्र कुमार की टीम ने सीएमपी डिग्री कालेज, अग्रेसन इंटर कालेज, पीवीआर समेत कई अन्य स्थानों पर नुक्कड नाटक के जरिए लोगों को ट्रैफिक की जानकारी दी।