-गवर्नमेंट इंटर कॉलेजों को मिले 11 नए टीचर्स

-एनआईसी में सांसद ने वितरित किया नियुक्ति पत्र

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के गवर्नमेंट इंटर कॉलेजों में टीचर्स के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसके बाद शुक्रवार को एनआईसी में जिले के गवर्नमेंट इंटर कॉलेजों में चयनित 11 टीचर्स को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर एनआईसी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इसमें चीफ गेस्ट सांसद केसरी देवी पटेल व विशिष्ट अतिथि मेजा विधायक नीलम करवरिया, विधायक बारा डॉ। अजय कुमार भारतीया, डीएम बीसी गोस्वामी, सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ला, डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नियुक्ति पत्र हाथों में आते हुए चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी बिखर गई।

सीएम ने दो चयनितों से की बातचीत

नियुक्ति पत्र देने के लिए एनआईसी में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान कुल 11 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसमें सुमन यादव, प्रियंका चौधरी, स्मिता जायसवाल, अमित सिंह, संगीता कुमारी, सीमा, सौरभ कुमार गुप्ता, मनीष कुमार मिश्रा, आकांक्षा सिंह, संजय सिंह, रेनू वर्मा मौजूद रही। इस मौके पर सीएम ने विभिन्न डिस्ट्रिक्ट के साथ ही प्रयागराज के दो चयनित अभ्यर्थियों स्मिता जयसवाल और मनीष कुमार मिश्रा ने बातचीत भी की। आखिर में डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।