मंडल में यह है संख्या

4,19,8,83 कुल बोर्ड परीक्षार्थी

222426 हाईस्कूल स्टूडेंट्स

197457 इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स

-जेडी प्रयागराज ने तैयार कराया है एसआरएचएच प्लान

-यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट और स्ट्रेस दूर करने के लिए बताए आसान तरीके

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में स्टूडेंट्स की सफलता के लिए जरूरी है कि वही ढंग से तैयारी करें। ऐसे में जेडी प्रयागराज दिव्यकांत शुक्ल ने एसआरएचएच प्लान तैयार कराया है। इसमें स्टडी, रिवीजन, हेल्थ और हेल्प प्लान शामिल है। इस प्लान के जरिए मंडल के 4,19,8,83 बोर्ड परीक्षाíथयों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में हेल्प होगी। इससे कोरोना के कारण हुए नुकसान को कम कर के स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

70 परसेंट भी तैयारी नहीं

कोरोना के कारण इस बार स्टूडेंट्स की पढ़ाई सबसे अधिक प्रभावित हुई है। खासतौर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स का ज्यादा नुकसान हुआ है। रेगुलर फिजिकल क्लासेस बंद होने से तैयारी पर सीधा असर पड़ा है। यूपी बोर्ड ने इस बार 30 फीसदी सिलैबस कम कर दिया है। लेकिन हकीकत यह है कि 70 फीसदी सिलैबस के हिसाब से भी पढ़ाई नहीं हो पाई है। वहीं संसाधनों की कमी के चलते भी ऑनलाइन पढ़ाई का सभी स्टूडेंट्स को बराबर लाभ नहीं मिला है। प्रतिबंधों के साथ स्कूल खुलने के बाद भी स्टूडेंट्स की उपस्थिति अधिक नहीं रही है। अब बोर्ड परीक्षा में भी ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी पर पूरा फोकस करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जेडी दिव्यकांत शुक्ला ने स्टडी, रीविजन, हेल्थ एंड हेल्प यानी एसआरएचएच प्लान तैयार कराया है। इस प्लान को मंडल के सभी जिलों के स्कूलों को भेजा जा रहा है। जिससे स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके।

पूरे मंडल के स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

एसआरएचएच प्लान तैयार कर पूरे मंडल में लागू किया जाएगा। मंडल में इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल स्टूडेंट्स की संख्या 222426 है। जबकि इंटर की बोर्ड परीक्षा देने के लिए कुल 197457 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इन स्टूडेंट्स और उनके स्कूलों को वॉट्सएप के माध्यम से यह प्लान उपलब्ध कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उनके लिए काउंसलिंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। जो स्टूडेंट्स स्कूल में आ रहे हैं उन्हें स्कूल में ही बगैर किसी तनाव के बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स देने की तैयारी की जा रही है।

कुछ ऐसे बना है एसआरएचएच प्लान

स्टडी प्लान

-सभी स्टूडेंट्स सबसे पहले अपना टाइम टेबल तैयार करें।

-टाइम टेबल के अनुसार ही रोज पढ़ाई करें।

-रोजाना कम से कम आठ घंटे सिर्फ पढ़ाई को दें।

-जिस भी संसाधन से पढ़ाई करें, उनके नोट्स अवश्य बनाएं।

-जिस सब्जेक्ट में दिक्कत हो, उस बारे में अपने टीचर्स, पैरेंट्स और फ्रेंड्स से डिस्कस करें।

-सिलैबस को छोटे टुकड़े में बांटकर एक-एक करके उसे पढ़ें।

रीविजन प्लान

-बोर्ड एग्जाम के लिए समय के दृष्टिगत सभी सब्जेक्ट को कम से काम दो बार रिवाइज करें।

-लास्ट इयर के सॉल्व पेपर को पढ़े और उसे सॉल्व करें।

-रेगुलर इंटरवल पर अपनी सेल्फ एनालिसिस भी करते रहें।

-लांग आंसर प्रश्नों के लिए खुद ही अलग रणनीति विकसित करें तथा उस पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें।

हेल्थ एंड हेल्प प्लान

-परीक्षाओं के डर को मन से निकालकर सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करें।

-कम से कम 8 से 9 घंटे की नींद जरूर लें। जिससे शरीर को आराम करने का समय मिले।

-कोरोना के बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें।

-नियमित तौर पर पढ़ाई के बीच-बीच में कुछ खाते रहें। जिससे बॉडी को एनर्जी मिलती रहे। जंक फूड से बचने का प्रयास करें।

-अपने फ्रेंड्स से पढ़ाई में सहयोग लें तथा उनका भी यथासंभव सहयोग करें।

-टीचर्स, पैरेंट्स और दोस्तों से नियमित रूप से जुड़े रहे तथा अपने मन की किसी भी परेशानी को उनके साथ साझा करें।

मंडल के स्कूलों को इस प्लान को भेजने की प्रक्रिया जारी है। स्टूडेंट्स की जरूरत पर काउंसलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

-दिव्यकांत शुक्ल

संयुक्त शिक्षा निदेशक

प्रयागराज मंडल