-त्योहार पर राखी और मिठाई की दुकानें खोले जाने की मांग को प्रशासन ने दी हरी झंडी

-कंटेनमेंट जोन में नहीं मिलेगी किसी भी प्रकार की छूट

PRAYAGRAJ: प्रशासन ने तीन अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूद राखी और मिठाई की दुकानें खोले जाने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह दुकानें रविवार को सुबह 9 से रात 8 बजे तक खोली जा सकती हैं। कंटेनमेंट जोन की दुकानें नही खोली जाएंगी।

की जा रही थी मांग

इस संबंध में लंबे समय से व्यापारियों द्वारा प्रशासन से अनुमति की मांग की जा रही थी। लेकिन शनिवार-रविवार को लॉकडाउन घोषित होने से प्रशासन कोई निर्णय नहीं ले पा रहा था। व्यापारियों का कहना था कि यह बड़ा त्योहार है। ऐसे में दुकानों के बंद होने से व्यापारियों का नुकसान होगा। गुरुवार को डीएम ने इस मामले में शासन से अनुमति की मांग किए जाने की बात भी व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल से कही थी। साथ ही जनता के लिए त्योहार फीका सा रहेगा। इसको देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को रविवार को दुकाने खोले जाने का आदेश जारी कर दिया। व्यापारियों ने डीएम बीसी गोस्वामी समेत मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, सांसद रीता बहुगुणा जोशी व केशरी देवी पटेल का आभार व्यक्त किया है।