- इंटरमीडिएट में प्रतिभा, संध्या व शिवम ने संयुक्त रूप से किया टॉप

- हाईस्कूल में अनुराग त्रिपाठी ने अर्जित किए सर्वाधिक अंक

ALLAHABAD: माध्यमिक यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में जिले में प्रतिभा, संध्या व शिवम की तिकड़ी का जलवा रहा। जिला टॉप की पोजिशन को तीनों ने संयुक्त रूप से शेयर किया। वहीं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में अनुराग त्रिपाठी ने जिले में बाजी मारी है। इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के रिजल्ट में जिले में टॉप टेन पोजिशन में भी कई स्टूडेंट्स ने एक ही पोजिशन को आपस में शेयर किया। इंटर में फ‌र्स्ट पोजिशन पाने वाली तिकड़ी में 9भ्.म् प्रतिशत अंक के साथ प्रतिभा ने एसपी इंटर कालेज कोरांव, संध्या ने एसबीएम इंटर कालेज नैनी तथा शिवम ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इंटरमीडिएट में दूसरी पोजिशन पर संयुक्त रूप से 9भ्.ब् परसेंट के साथ एसपी इंटर कालेज कोरांव के हर्षित सिंह और शिखा तिवारी रहे। वहीं तीसरी पोजिशन पर 9भ्.ख् प्रतिशत अंक के साथ एसपीआईसी कोरांव के दिलीप सिंह व स्नेहा सिंह, एसबीएमआईसी नैनी के देवेश तिवारी तथा श्रीमती डी सिंह एसएसवीएमआई नैनी के उमेश कुमार रहे।

अनुराग बने हाईस्कूल में डिस्ट्रक्ट टॉपर

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्यानिकेतन इंटर कालेज के अनुराग तिवारी 9फ्.8फ् परसेंट के साथ डिस्ट्रक्ट टॉपर बने। जबकि दूसरी पोजिशन पर 9फ्.क्म् प्रतिशत अंक लेकर एसबीएम इंटर कालेज चकदाउद नगर नैनी के आशुतोष व आरएलएम ग‌र्ल्स हायर सेकेन्ड्री स्कूल भोलाकापुरवा की अभिलाषा रही। तीसरी पोजिशन पर ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के आशुतोष, एसपी इंटर कालेज की प्रभावती कुमारी व , एसबीएम इंटर कालेज चकदाउद नगर नैनी के आनंद तिवारी ने संयुक्त रूप से 9फ् प्रतिशत अंक प्राप्त किया।