-यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर्स की ऑनलाइन मानिटरिंग की तैयारी पूरी

-दूसरी बार टेस्टिंग में सफल रहे जिले के सभी एग्जाम सेंटर्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए हर संभव कवायद में बोर्ड लगा हुआ है। शासन की ओर से भी बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह नकल विहीन कराने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। ऐसे में इस बार से वेबकास्टिंग के जरिए सूबे के सभी परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग करने की तैयारी है। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों को जिलों के डीआईओएस आफिस में बने कंट्रोल रूम और डीआईओएस आफिस के कंट्रोल रूम में लखनऊ और यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय में कंट्रोल रूम में जोड़ा गया है। इसकी टेस्टिंग के दौरान पहली बार में कुछ जिलों के कई परीक्षा केन्द्र मानक के अनुरूप तैयार नहीं मिले।

दूसरी बार में पास हो गया प्रयागराज

पहली बार की टेस्टिंग में कुछ प्रॉब्लम आने के बाद शासन की तरफ से सभी जिलों को फिर से समय दिया गया था। जिसके बाद 31 जनवरी को एक बार फिर से लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केन्द्रों को वेब कास्टिंग के जरिए जोड़ा गया। इस बार भी प्रयागराज जिले के सभी परीक्षा केन्द्र मॉनिटरिंग में सफल साबित हुए। इस मौके पर डीआईओएस ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम में शिक्षा विभाग के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। लखनऊ में डायरेक्टर यूपी बोर्ड विनय कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों ने जिले के बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का ऑनलाइन मॉनिटरिंग करते हुए परीक्षा केन्द्रों की स्थिति देखी। इस बार में डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रयागराज जनपद में बनाए गए सभी परीक्षा केन्द्रों की ऑन लाइन मानिटरिंग की टेस्टिंग में कोई दिक्कत नहीं आई है। परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी के साथ ही वाइस रिकार्डर भी सही मिले। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शासन के निर्देश पर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। जिससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके।